Mar 28, 2024
यूपीएससी परीक्षा 2017 में रैंक 1 टॉपर रहने वाले अनुदीप दुरीशेट्टी की कहानी बेहद रोचक है।
Credit: Instagram
आईएएस ऑफिसर अनुदीप दुरीशेट्टी तेलंगाना के मेटपल्ली शहर के रहने वाले हैं।
यूपीएससी टॉपर अनुदीप की की शुरुआती पढ़ाई उनके होम टाउन से हुई है।
अनुदीप ने साल 2011 में बिट्स पिलानी, राजस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंशन इंजीनियरिंग में बीटेक किया।
बीटेक के बाद कैंपस प्लेसमेंट में अनुदीप का सेलेक्शन गूगल कंपनी में हो गया और उन्हें हाई पैकेज की जॉब मिली।
गूगल में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करने के बाद UPSC सिविल सर्विस की तैयारी के लिए अनुदीप ने नौकरी छोड़ दी।
अनुदीप को साल 2013 में अपने पहले प्रयास में IRS कैडर मिला। इसके बाद 2014 और 2015 में उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई।
साल 2017 की यूपीएससी परीक्षा में अनुदीप दुरीशेट्टी को रैंक 1 के साथ सफलता हासिल हुईं।
अनुदीप को यूपीएससी में 2025 में से 1126 नंबर प्राप्त हुए। उन्होंने UPSC परीक्षा के इतिहास में सबसे ज्यादा नंबर प्राप्त करने का रिकॉर्ड बनाया।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स