बटर गार्लिक नान बनी दुनिया की नंबर 1 ब्रेड, जानें रोटी को मिली कौन सी रैंक

बटर गार्लिक नान बनी दुनिया की नंबर 1 ब्रेड, जानें रोटी को मिली कौन सी रैंक

Kuldeep Raghav

Mar 21, 2025

टॉप 100 ब्रेड्स की सूची

​टॉप 100 ब्रेड्स की सूची​

प्रसिद्ध फूड और ट्रैवल गाइड TasteAtlas ने हाल ही में अपनी ‘टॉप 100 ब्रेड्स इन द वर्ल्ड’ की लिस्ट जारी की है।

Credit: Pixabay

कौन बना टॉपर

​कौन बना टॉपर ​

अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इस लिस्ट में किसने टॉप किया है।

Credit: Pixabay

प्रतियोगी परीक्षा का सवाल

​प्रतियोगी परीक्षा का सवाल ​

सप्ताहिक सामान्य के सवाल अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए जाते हैं।

Credit: Pixabay

​बटर गार्लिक नान पहले नंबर पर ​

बता दें कि बटर गार्लिक नान (Butter Garlic Naan) को दुनिया की सबसे बेहतरीन ब्रेड घोषित किया है।

Credit: Pixabay

You may also like

उंगलियां चटकाने से क्या होता है, जानें इ...
भजन सम्राट से मौलाना! जानें कहां से व कि...

​कायम है जलवा ​

‘टॉप 100 ब्रेड्स इन द वर्ल्ड’ की इस लिस्ट में बटर गार्लिक नान ने सबको पीछे धकेल दिया है।

Credit: Pixabay

​​मिली सबसे ज्यादा रेटिंग ​

TasteAtlas द्वारा दी गई रेटिंग में बटर गार्लिक नान को 4.7 अंक मिले हैं।

Credit: Pixabay

​बाकी ब्रेड्स को भी जगह ​

कई अन्य भारतीय ब्रेड्स ने भी दुनिया की बेहतरीन ब्रेड्स में अपनी जगह बनाई है।

Credit: Pixabay

​35वें नंबर पर रोटी​

भारतीय रोटी (Roti) 35वें स्थान पर रही। वहीं अमृतसरी कुलचा को दूसरे स्थान पर जगह मिली।

Credit: Pixabay

​बाकी ब्रेड्स की रैंक​

लिस्ट में रोटी के अलावा साउथ इंडियन ब्रेड परोटा (Parotta) छठे स्थान पर है जबकि नान (Naan) आठवें, पराठा 18वें और भटूरे (Bhatura) ने 26वां स्थान हासिल किया।

Credit: Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: उंगलियां चटकाने से क्या होता है, जानें इसके पीछे का साइंस

ऐसी और स्टोरीज देखें