Feb 20, 2024
इस बार हिंट सवाल में ही मौजूद है, यह खाने में काम आता है। बताइये क्या होगा आंसर
Credit: canva
आपको लगेगा पहेलियों का क्रेज पहले से कम हो गया है, लेकिन गौर करिये इन्हें सुलझाने के लिए पहले से ज्यादा दिमाग लगाना पड़ता है।
Credit: canva
बड़ो से पूछेंगे, तो वे झट से इसका जवाब दे देंगे, क्या आप अंदाजा लगा पाए क्या है यह।
Credit: canva
हो सकता है आपका जवाब हमारे जवाब से भिन्न हो, लेकिन अगर वो भी खाने के काम आता है, तो आपका जवाब भी सही होगा।
Credit: canva
इस ब्रेन गेम के बहाने यह भी पता चल जाएगा कि IQ कितना तेज है आपका। बता दें, अभी तक कम लोगों ने इसका जवाब ट्राई किया है।
Credit: canva
ध्यान रहे, अनिश्चित समय नहीं है। ऐसे चैलेंजिंग गेम के लिए जल्द से जल्द आंसर करना होता है, तभी तो आपकी बुद्धि का परीक्षण होता है।
Credit: canva
यह समस्या-समाधान कौशल विकसित करने के साथ-साथ रचनात्मकता, याददाश्त और एकाग्रता में सुधार करने में मदद कर सकती हैं।
Credit: canva
आंसर नहीं ढूंढ पाए, तो अगजे पेज पर देखें जवाब, और दूसरों को करें फॉरवर्ड
Credit: canva
तीन अक्षर का मेरा नाम उल्टा-सीधा एक समान "डालडा" होगा।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स