तीन अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान, आता हूं खाने के काम

नीलाक्ष सिंह

Feb 20, 2024

हिंट

इस बार हिंट सवाल में ही मौजूद है, यह खाने में काम आता है। बताइये क्या होगा आंसर

Credit: canva

Board Exam Easy Tips

पहेली सुलझाने की करें कोशिश

आपको लगेगा पहेलियों का क्रेज पहले से कम हो गया है, लेकिन गौर करिये इन्हें सुलझाने के लिए पहले से ज्यादा दिमाग लगाना पड़ता है।

Credit: canva

बड़ों से पूछकर देखें

बड़ो से पूछेंगे, तो वे झट से इसका जवाब दे देंगे, क्या आप अंदाजा लगा पाए क्या है यह।

Credit: canva

क्या होगा आंसर

हो सकता है आपका जवाब हमारे जवाब से भिन्न हो, लेकिन अगर वो भी खाने के काम आता है, तो आपका जवाब भी सही होगा।

Credit: canva

आईक्यू का करें पता

इस ब्रेन गेम के बहाने यह भी पता चल जाएगा कि IQ कितना तेज है आपका। बता दें, अभी तक कम लोगों ने इसका जवाब ट्राई किया है।

Credit: canva

चैलेंजिंग गेम

ध्यान रहे, अनिश्चित समय नहीं है। ऐसे चैलेंजिंग गेम के लिए जल्द से जल्द आंसर करना होता है, तभी तो आपकी बुद्धि का परीक्षण होता है।

Credit: canva

ब्रेन गेम का फायदा

यह समस्या-समाधान कौशल विकसित करने के साथ-साथ रचनात्मकता, याददाश्त और एकाग्रता में सुधार करने में मदद कर सकती हैं।

Credit: canva

​अगले पेज पर है आंसर

आंसर नहीं ढूंढ पाए, तो अगजे पेज पर देखें जवाब, और दूसरों को करें फॉरवर्ड

Credit: canva

जवाब

तीन अक्षर का मेरा नाम उल्टा-सीधा एक समान "डालडा" होगा।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​DU से पढ़े हैं देश के ये टॉप IAS अधिकारी, UPSC एग्जाम में भी मारी बाजी​

ऐसी और स्टोरीज देखें