Nov 1, 2024
रेलवे में सेंट्रल, जंक्शन और टर्मिनल जैसे शब्द बार बार सुनाई देते हैं। यात्रा के दौरान आपने भी ये सुना होगा।
Credit: canva
किसी स्टेशन को सेंट्रल कहते हैं, तो किसी को जंक्शन, उसी तरह किसी किसी रेलवे स्टेशन को टर्मिनल भी कहा जाता है जैसे मुंबई टर्मिनल
Credit: canva
आज हम यहां केवल टर्मिनल की बात करेंगे और जानेंगे टर्मिनल क्या है, टर्मिनल का मतलब क्यों है खास
Credit: canva
टर्मिनल का मतलब होता है, वह जगह जहां से यात्रा शुरू होती है या खत्म हो रही होती है। इसे टर्मिनस भी कहा जाता है।
Credit: canva
टर्मिनल शब्द अंग्रेज़ी के 'टर्मिनेशन' से बना है, जिसका मतलब होता है खत्म हो जाना।
Credit: canva
रेलवे में टर्मिनल स्टेशन का मतलब है, कि कोई ऐसा स्टेशन जहां से ट्रेन आगे नहीं जा सकती है।
Credit: canva
टर्मिनल स्टेशन पर जिस दिशा से ट्रेन आती है, उल्टी पांव उसी दिशा को चली जाती है।
Credit: canva
टर्मिनल स्टेशन अक्सर नदी या समुद्र किनारे बने होते हैं, जहां से आगे रास्ता नहीं होता है, इसलिए इसे टर्मिनल नाम दिया जाता है।
Credit: canva
छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्टेशन और बांद्रा टर्मिनल स्टेशन ये दोनों टर्मिनल स्टेशन हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स