क्या होता है टर्मिनल या टर्मिनस, आज जान लें इसका मतलब

Neelaksh Singh

Nov 1, 2024

जानें क्या है टर्मिनल

रेलवे में सेंट्रल, जंक्शन और टर्मिनल जैसे शब्द बार बार सुनाई देते हैं। यात्रा के दौरान आपने भी ये सुना होगा।

Credit: canva

अकलमंदों के लिए सवाल

टर्मिनल के बारे में

किसी स्टेशन को सेंट्रल कहते हैं, तो किसी को जंक्शन, उसी तरह किसी किसी रेलवे स्टेशन को टर्मिनल भी कहा जाता है जैसे मुंबई टर्मिनल

Credit: canva

ट्रेन डाइवर कैसे बनें

टर्मिनल क्या है

आज हम यहां केवल टर्मिनल की बात करेंगे और जानेंगे टर्मिनल क्या है, टर्मिनल का मतलब क्यों है खास

Credit: canva

टर्मिनल का मतलब

टर्मिनल का मतलब होता है, वह जगह जहां से यात्रा शुरू होती है या खत्म हो रही होती है। इसे टर्मिनस भी कहा जाता है।

Credit: canva

टर्मिनल कहां से आया

टर्मिनल शब्द अंग्रेज़ी के 'टर्मिनेशन' से बना है, जिसका मतलब होता है खत्म हो जाना।

Credit: canva

टर्मिनल स्टेशन का मतलब

रेलवे में टर्मिनल स्टेशन का मतलब है, कि कोई ऐसा स्टेशन जहां से ट्रेन आगे नहीं जा सकती है।

Credit: canva

यहां से उल्टे पांव लौटती है ट्रेन

टर्मिनल स्टेशन पर जिस दिशा से ट्रेन आती है, उल्टी पांव उसी दिशा को चली जाती है।

Credit: canva

क्यों बंद होता है आगे का रास्ता

टर्मिनल स्टेशन अक्सर नदी या समुद्र किनारे बने होते हैं, जहां से आगे रास्ता नहीं होता है, इसलिए इसे टर्मिनल नाम दिया जाता है।

Credit: canva

उदाहरण

छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्टेशन और बांद्रा टर्मिनल स्टेशन ये दोनों टर्मिनल स्टेशन हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​घोल कर पी जाएं स्वामी विवेकानंद की ये बातें, छात्रों की चमक जाएगी किस्मत​

ऐसी और स्टोरीज देखें