May 11, 2023

कितने पढ़े लिखे हैं द केरला स्टोरी के डायरेक्टर Sudipto Sen, इस यूनिवर्सिटी से ली डिग्री

कुलदीप राघव

योगी से मिले डायरेक्टर

'द केरल स्टोरी' फिल्म के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन, ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की।

Credit: BCCL/Social-Media

अदा शर्मा भी रहीं साथ

इस दौरान उनके साथ फिल्म की लीड अदाकारा अदा शर्मा भी मौजूद थीं। सीएम योगी मंत्रिमंडल के साथ इस फिल्म का अवलोकन भी करेंगे।

Credit: BCCL/Social-Media

कैसी है फिल्म द केरल स्टोरी

'द केरल स्टोरी' केरल में बड़े पैमाने पर हो रहे हिंदू महिलाओं के धर्मांतरण और उन्हें आतंकी गतिविधियों में लिप्त किए जाने पर आधारित है। ​

Credit: BCCL/Social-Media

निर्देशक को मिल रही सराहना

निर्देशक सुदीप्तो सेन ने बेहद शानदार तरीके से इस फिल्म को बनाया है और इसे काफी प्रशंसा मिल रही है।

Credit: BCCL/Social-Media

सुदिप्तो की एजुकेशन

बता दें कि सुदिप्तो सेन पढ़ाई में बहुत ही बेहतरीन स्टूडेंट रह चुके हैं। डायरेक्टर ने फिजिक्स के साथ साइकोलॉजी की भी स्टडी की है।

Credit: BCCL/Social-Media

बंगाल से एजुकेशन

जलपाईगुड़ी में पैदा हुए सुदिप्तो सेन ने 7वीं तक पढ़ाई जलपाईगुड़ी जिला स्कूल से पूरी की और फिर कोलकाता के बीटी रोड गर्वमेंट स्कूल चले गए।

Credit: BCCL/Social-Media

फिजिक्स में किया ग्रेजुएशन

सुदिप्तो सेन ने ग्रेजुएशन के लिए यूनीवर्सिटी ऑफ कोलकाता में दाखिला लिया और फिजिक्स में बैचलर डिग्री हासिल की।

Credit: BCCL/Social-Media

पोस्ट ग्रेजुएशन

सुदिप्तो सेन ने पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए इसी यूनीवर्सिटी को ही चुना। उन्होंने यहां से ऐप्लाइड साइकोलॉजी (Applied Psychology) से अपना मास्टर कंप्लीट किया।

Credit: BCCL/Social-Media

मिली पहचान

द केरला स्टोरी मूवी ने उन्हें काफी जबरदस्त पहचान दी है।

Credit: BCCL/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IAS स्मिता सभरवाल की मार्कशीट वायरल, जानें 10वीं-12वीं में कितने आए थे नंबर

ऐसी और स्टोरीज देखें