Apr 26, 2024
अगर आपका आईक्यू तेज है तो आप जवाब दें, कि वह क्या है जिसे आप जितना साफ रखते जाओगे वह उतना ही काला होता जाएगा?
Credit: canva
हिंट के तौर पर बता दें, कि स्कूल जाने वाले हर बच्चे ने इस चीज को देखी है, व इसका इस्तेमाल भी भरपूर किया है।
Credit: canva
चलिए कुछ आसान कर देते हैं, इस सवाल को दूसरी तरह से भी पूछा जा सकता है जैसे 'ऐसा क्या है जो साफ होने पर काला होता है लेकिन गंदा होने पर सफेद होता है?
Credit: canva
वायरल इस सवाल का जवाब बेहद कम लोग ही 5 सेकेंड में दे पा रहे हैं, आपको कितना समय इस सवाल का आंसर करने में, बताइए।
Credit: canva
हालांकि आईक्यू चेक करने वाले सवालों से अक्सर उम्मीदवारों का दिमाग चकरा जाता है और वो जरूरत से ज्यादा समय लेने लगते हैं।
Credit: canva
यह जान लें कि आईक्यू सवालों की प्रैक्टिस करने से समस्या-समाधान क्षमता में वृद्धि होती है, जो कि हर उम्र के लिए अच्छी बात है।
Credit: canva
ऐसी ब्रेन एक्टिविटी में संलग्न होने से मस्तिष्क को चुनौती मिलती है, और इनके अभ्यास से स्मृति और याद करने की क्षमताओं में सुधार होता है।
Credit: canva
अध्ययनों से पता चला है कि हाई आईक्यू स्कोर वाले व्यक्तियों को अवसाद और चिंता जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का अनुभव होने की संभावना कम होती है। चलिए आंसर देखते हैं।
Credit: canva
ब्लैक बोर्ड
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स