वो मुगल बादशाह जो दरबार में हो जाता था नंगा, हिस्ट्री के छात्र भी नहीं जानते होंगे

Neelaksh Singh

Nov 5, 2024

भारत में मुगल काल कब शुरू हुआ

भारत में मुगल काल 1526 से शुरू हुआ, जब बाबर पहली बार भारत आया और यहां के शासक इब्राहिम लोधी को युद्ध में हराकर खुद शासक बन गया।

Credit: Meta-AI-and-Leonando-AI-and-Canva

औरंगजेब के प्यार की कहानी

बाबर के वंशज

इसके बाद बाबर के वंशजों ने लंबे वक्त तक भारत पर शासन किया, इस बीच सन 1712 में बहादुर शाह (प्रथम) की मौत हो गई।

Credit: Meta-AI-and-Leonando-AI-and-Canva

मुगल शासन का अंत

बहादुर शाह (प्रथम) की मौत

बहादुर शाह (प्रथम) की मौत के बाद उनके बच्चों में गद्दी पर बैठने की लड़ाई छिड़ी, इस संघर्ष में जहांदार शाह (Jahandar Shah) को सफलता मिली।

Credit: Meta-AI-and-Leonando-AI-and-Canva

कैसा राजा था जहांदार शाह

जहांदार शाह (Jahandar Shah) को अय्याश राजा माना जाता है, वो अपनी रंगीन-मिजाजी के लिए चर्चित था। एक समय के बाद उसने पूरी सत्ता एक कनीज को सौंप दी।

Credit: Meta-AI-and-Leonando-AI-and-Canva

कौन थी जहांदार शाह की कनीज

इस कनीज का नाम था लाल कुंवर, जो मुगल दरबार के गायक खासुरैत खान की बेटी थी जो मियां तानसेन के घराने का था।

Credit: Meta-AI-and-Leonando-AI-and-Canva

अय्याशियों की वजह से गई सत्ता

जहांदार शाह ने सत्ता संभालते ही लाल कुंवर को अपनी रानी का दर्जा दे दिया और ‘इम्तियाज मुगल’ (Imtiyaz Mughal) का तमगा दिया।

Credit: Meta-AI-and-Leonando-AI-and-Canva

मूर्खतापूर्ण हरकतों की वजह से था चर्चित

जहांदार शाह एक समय के बाद पूरी तरह लाल कुंवर के वश में चला गया, और क्रूरता और मूर्खतापूर्ण हरकतें करने लगा।

Credit: Meta-AI-and-Leonando-AI-and-Canva

जब अपने ही बेटों की आंखें फोड़ी

इतिहासकारों के अनुसार, लाल कुंवर जहांदार शाह के सगे बेटों को पसंद नहीं करती थी, उसने जहांदार शाह से उसके बेटे की आंखें फोड़वा दीं और कैद खाने में डाल दिया।

Credit: Meta-AI-and-Leonando-AI-and-Canva

नंगा आता था दरबार

जहांदार शाह अपनी अजीब हरकतों के लिए मशहूर था, वो पूरी तरह नंगे होकर दरबार में चला जाता था, तो कभी महिलाओं के कपड़े पहनकर दरबार पहुंचता था।

Credit: Meta-AI-and-Leonando-AI-and-Canva

ऐसी हुई मौत

जहांदार शाह की इन्हीं हरकतों से उसे ‘लंपट’ (Idiot Mughal King) और मुगल इतिहास का सबसे मूर्ख बादशाह कहा गया। महज 9 महीने गद्दी पर रहने के बाद उसके भतीजे फर्रूखसियर (Farrukhsiyar) ने उसे मरवा दिया।

Credit: Meta-AI-and-Leonando-AI-and-Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: माता पिता ने मजदूरी कर पढ़ाया, बेटी ने IAS अफसर बन मान बढ़ाया

ऐसी और स्टोरीज देखें