भारत का इकलौता रेलवे स्टेशन जहां जाने के लिए लगता है VISA और पासपोर्ट

Neelaksh Singh

Jul 9, 2024

देश का अनोखा रेलवे स्टेशन

जी हां, यह सुनकर अजीब लग सकता है लेकिन देश में इकलौता ऐसा रेलवे स्टेशन भी है जहां जानें के लिए VISA और पासपोर्ट चाहिए।

Credit: canva

करोड़ो करते हैं ट्रेन में सफर

शायद ही ऐसा कोई होगा जिसने ट्रेन में सफर न ​किया हो, रोज करोड़ो लोग ट्रेन से सफर करते हैं।

Credit: canva

इस रेलवे स्टेशन पर लगता है वीजा और पासपोर्ट

देश में कोई भी ऐसा ​हिस्सा नहीं होगा जहां भारतीय रेल नेटवर्क फैला न हो, ऐसे में भला VISA और पासपोर्ट की जरूरत कहां और क्यों लगती है।

Credit: canva

भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन

आज हम आपको देश के एक ऐसे ही रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बिना वीजा या पासपोर्ट के नहीं जा सकते हैं।

Credit: canva

अटारी

इस रेलवे स्टेशन का नाम अटारी है, जो कि अमृतसर में है, लेकिन फिरोजपुर रेलवे स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है।

Credit: canva

पाकिस्तानी वीजा

मीडिया हाउस के अनुसार, इस रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए आपके पास पाकिस्तानी वीजा का होना जरूरी है।

Credit: canva

भारत का हिस्सा है अटारी

अटारी स्टेशन वैसे तो भारत का हिस्सा है, लेकिन यहां पहुंचने के लिए पाकिस्तान सरकार की अनुमति चाहिए।

Credit: canva

बिना पासपोर्ट वालों को हो सकती है जेल

यदि कोई ट्रेन का सफर करके बिना वीजा और पासपोर्ट के यहां आ पहुंचा तो उसे जेल भी हो सकती है साथ में जुर्माना भी लग सकता है।

Credit: canva

चाहिए वीजा और पासपोर्ट

अगर अगर आप यहां बिना वीजा और पासपोर्ट के जाते हैं, तो फॉरन एक्ट 14 के अंतर्गत आपके ऊपर मामला भी दर्ज हो सकता है और जुर्माना भी अदा करना पड़ सकता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​पाकिस्तान भारत से कितना छोटा है?​

ऐसी और स्टोरीज देखें