Mar 24, 2025
पढ़ें एक अनोखी व रहस्यमयी रोड के बारे में, जो हर दिन कुदरती तौर पर केवल 3 घंटे के लिए खुलती है, अगर आप इस तय समय के बाद गाड़ा चलाएंगे तो संभावति रूप से रोड डूब चुकी होगी।
Credit: tnn
इस अनोखे रोड का नाम है 'Passage Du Gois' जिसे हिंदी में पैसेज डू गोइस लिखते हैं।
Credit: tnn
Passage Du Gois में 4.2 किमी लंबा एक पुल है जो ब्यूवोइर-सुर-मेर (Beauvoir-sur-Mer) को नोइरमौटियर (Noirmoutier) द्वीप को जोड़ता है।
Credit: tnn
यह एक ऐसी सड़क है, जो ऊंचे उठते ज्वार के दौरान दिन में दो बार पानी के नीचे गायब हो जाती है।
Credit: tnn
यानी पानी की लेवल बढ़ने से रोड पूरी तरह से डूब जाती है, और ऐसा दिन में एक नहीं दो बार होता है।
Credit: tnn
रोड 13 फीट या इससे ज्यादा तक डूब सकती है, जिसका मतलब है आपकी कार या बस आसानी से डूब जाएगी।
Credit: tnn
Passage Du Gois Bridge फ्रांस में मौजूद है, जो कि एक यूरोपियन देश है।
Credit: tnn
नदी पार करने से पहले ज्वार के समय की जांच करना तथा बढ़ते पानी के बारे में सचेत रहना जरूरी है।
Credit: tnn
इस पुल का निर्माण दो विपरीत समुद्री धाराओं के मिलने से हुआ, जिसके कारण समुद्र तल धीरे-धीरे ऊपर उठने लगा।
Credit: tnn
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स