Russia के बाद दूसरा सबसे बड़ा देश, McGill यूनिवर्सिटी ने किए चौकाने वाले दावे

Neelaksh Singh

Jan 12, 2025

दूसरा सबसे बड़ा देश कौन सा है?

दुनिया का सबसे बड़ा देश रूस है, ये इतना बड़ा है कि पृथ्वी पर मौजूद सारी जमीन का 10%कवर करता है। लेकिन कम लोग ही जानते है कि रूस के बाद दूसरा सबसे बड़ा देश कौन सा है?

Credit: canva

दूसरा सबसे बड़ा देश

बता दें, क्षेत्रफल की दृष्टि से पृथ्वी का दूसरा सबसे बड़ा देश कनाडा है।

Credit: canva

कनाडा का क्षेत्रफल

कनाडा 9,984,670 स्क्वॉयर किमी में फैला है, यानी 3,855,103 स्क्वॉयर मील।

Credit: canva

कनाडा की जनसंख्या

क्या आप जानते हैं पूरे कनाडा की जनसंख्या दिल्ली की जनसंख्या से भी कम है।

Credit: canva

McGill यूनिवर्सिटी की यूनिवर्सिटी

कनाडा में दुनिया में सबसे ज्यादा झीलें हैं। McGill यूनिवर्सिटी के अनुसार, कनाडा में एक मिलियन से भी ज्यादा झीलें हैं।

Credit: canva

सबसे ज्यादा फ्रेश पानी

कनाडा में मौजूद झीलों में दूसरे देशों की अपेक्षा सबसे ज्यादा फ्रेश पानी है।

Credit: canva

कितना प्रतिशत ताजा पानी है यहां

दुनिया में जितना भी ताजा पानी मौजूद है, उसका 18 प्रतिशत केवल कनाडा में है।

Credit: canva

2 करोड़ किमी से लंबी कोस्ट लाइन

कनाडा की कोस्ट लाइन यानी समुद्र तट रेखा 2 करोड़ किमी से भी ज्यादा लंबी है।

Credit: canva

तीन समुद्र से घिरा

कनाडा तीन समुद्र से घिरा है - एटलांटिक महासागर, आर्कटिक महासागर और प्रशांत महासागर

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वर्जित और वर्णित में क्या अंतर होता है, बताने वाला व्याकरण का ज्ञाता

ऐसी और स्टोरीज देखें