भारत में हैं 2 अक्षर के 2 रेलवे स्टेशन, एक पूरब तो एक पश्चिम में

Neelaksh Singh

Jan 9, 2025

कितना बड़ा है रेलवे विभाग

भारतीय रेलवे इतना बड़ा है कि इसे दुनिया के सबसे बड़े चौथे रेलवे विभाग का दर्जा प्राप्त है।

Credit: META-AI-and-Canva

दिलचस्प फैक्ट

अब इतने बड़े विभाग होने की वजह से इससे जुड़े कई तरह के दिलचस्प फैक्ट भी सामने आते रहते हैं।

Credit: META-AI-and-Canva

दो अक्षर वाले रेलवे स्टेशन

क्या आप जानते हैं भारतीय रेलवे में मात्र दो रेलवे स्टेशन ऐसे हैं, जिनके नाम मात्र दो अक्षर का है।

Credit: META-AI-and-Canva

हिंट

कमाल की बात ये है कि दोनों रेलवे स्टेशन का नाम इंग्लिश अल्फाबेट में है नाकि हिंदी वर्णमाला में।

Credit: META-AI-and-Canva

दो अक्षर का रेलवे स्टेशन

दो अक्षर वाले दोनों रेलवे स्टेशन भारत के पूर्व व पश्चिम में स्थिति है।

Credit: META-AI-and-Canva

पूर्व में मौजूद रेलवे स्टेशन

भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में से एक ओडिशा में IB Railway Station है।

Credit: META-AI-and-Canva

पश्चिम में मौजूद रेलवे स्टेशन

भारत के पश्चिमी राज्यों में से एक गुजरात में OD Railway Station है।

Credit: META-AI-and-Canva

सबसे छोटा नाम

इन दोनों रेलवे स्टेशन को भारतीय रेलवे प्रणाली पर सभी स्टेशनों में सबसे छोटा नाम होने का गौरव प्राप्त है।

Credit: META-AI-and-Canva

IB River

बता दें, IB नदी के नाम पर इस रेलवे स्टेशन का नाम रखा गया है।

Credit: META-AI-and-Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वो 7 देश जहां होते हैं सबसे कम IQ, एक भारत का पड़ोसी

ऐसी और स्टोरीज देखें