Dec 8, 2023

चित्र में छिपी है बड़ी गलती, दम है तो 10 सेकंड में करें पता

नीलाक्ष सिंह

IQ Test चैलेंज

बता दें, गलती ऐसी है कि बच्चा भी ढूंढ लेगा। इस IQ Test चैलेंज के लिए आपके पास 10 सेकंड है।

Credit: brightside

10 सेकंड में करें सॉल्व

​दम है तो 10 सेकंड में चित्र में छिपी बड़ी गलती का पता करें, इससे ज्यादा समय में तो कोई भी ढूंढ लेगा।​

Credit: brightside

ऐसे सॉल्व होता है पिक्चर पजल

चित्र के हर कोने को ध्यान से देखें। यही तरीका होता है IQ Picture Puzzle को सॉल्व करने का।

Credit: brightside

बालू को आकार देती लड़की

​यहां एक छोटी लड़की पानी किनारे बालू से खेल रही है, मानो कुछ बनाने की कोशिश कर रही हो, अभी तक तो सब सामान्य लग रहा है।​

Credit: brightside

सभी ऑब्जेक्ट पर मारे ​नजर

​लेकिन चित्र में लड़की, पानी और बालू के अलावा ढेर सारे अन्य ऑब्जेक्ट भी दिख रहे हैं, क्या आपने सब अच्छे से देख लिया?​

Credit: brightside

IQ टेस्ट का उस्ताद

अगर नहीं देखा तो जल्दी करें क्योंकि इस Picture Puzzle Game का उस्ताद बनना है तो 10 सेकंड में उस बड़ी गलती को ढूंढ लेना है।

Credit: brightside

नजर और दिमाग का खेल

चित्र को गौर से देखने पर पाएंगे कि यह नजर और दिमाग के बीच तालमेल का खेल है। आपको कुछ अटपटा, असामान्य व गलत चीज पकड़नी आनी चाहिए।

Credit: brightside

वायरल है यह पिक्चर

इस समय IQ Picture Puzzle की यह पिक्चर काफी वायरल हो रही है, अगर आप भी सॉल्व करने से पीछे नहीं है, तो जल्दी करें।

Credit: brightside

​आंसर

क्या आपने Sand Pail यानी रेत की बाल्टी देखी? इसकी पकड़ गलत दी हुई है।

Credit: brightside

Thanks For Reading!

Next: ​UP Board: जारी हुई यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, देखें पूरा शिड्यूल