Jul 16, 2023

ना भारी फीस का झंझट, ना एडमिशन की टेंशन..ये 5 डिप्लोमा कोर्स कर देंगे लाइफ सेट

Aditya Singh

डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स​

यहां हम आपको ऐसे कई डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में बताएंगे जिसे करते ही आपको शत प्रतिशत नौकरी मिल जाएगी।

Credit: istock

लाखों का पैकेज​

इस कोर्स को करने के साथ ही आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में लाखों का पैकेज उठा सकते हैं।

Credit: istock

​आखिर कौन सा कोर्स​

ऐसे में अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि, आखिर ये कौन से डिप्लोमा कोर्स है। यहां आप जान सकते हैं।

Credit: istock

​मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा​

यदि आप ग्रेजुएट हैं और लिखने पढ़ने में शौकीन हैं तो आप पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। इसके लिए आप मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

Credit: istock

इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा​

मार्केट में इंटीरियर डिजाइनर की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में यदि आपकी रुचि है तो आप इंटीरियर डिजाइनर का कोर्स कर सकते हैं।

Credit: istock

फाइनेंशियल अकाउंटिंग में डिप्लोमा​

यदि आप ग्रेजुएशन कर रहे हैं, तो आपके लिए फाइनेंशियल अकाउंटिंग में डिप्लोमा बेहद काम का है। बता दें ये कोर्स 6 माह का होता है। इसके बाद आपको प्राइवेट बैंक, एजुकेशन इंस्टीट्यूट या फाइनेंशियल डिपार्टमेंट आराम से नौकरी मिल जाएगी।

Credit: istock

लैब तकनीशियन में डिप्लोमा​

यदि आप मेडिकल लाइन में अपना भविष्य संवारना चाहते हैं, तो आप लैब तकनीशियर का कोर्स भी कर सकते हैं। बता दें इस कोर्स की अवधि महज 2 साल की होती है।

Credit: istock

साइबर सिक्योरिटी में डिप्लोमा​

आप चाहें तो साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में भी अपना करियर अपना सकते हैं। इसकी अवधि कुल 1 या 2 साल की होती है।

Credit: istock

कमा सकते हैं लाखों

ऊपर दिए इन डिप्लोमा कोर्स को कर आप लाखों कमा सकते हैं। इसे करते ही आपको शत प्रतिशत नौकरी मिल जाएगी।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: जज और मजिस्ट्रेट में क्या होता है अंतर, किसे मिलती है ज्यादा सैलरी और सुविधाएं