छात्रों को होनहार व सफल बनाती हैं ये सुपरसिक्स हैबिट्स

Neelaksh Singh

Jan 6, 2025

बोर्ड परीक्षा की ऐसे करें तैयारी

आप किसी भी बोर्ड से 10वीं या 12वीं की परीक्षा देने जा रहे हों, एक स्टूडेंट को कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए, ये बातें उन्हें होनहार छात्र बना सकती हैं।

Credit: canva

होनहार छात्र बनने के टिप्स

केवल लंबे समय तक पढ़ते रहने से अच्छे नंबर आने की गारंटी नहीं होती है, थोड़ा सूझबूझ दिखाना और लाइफ स्टाइल में बदलाव करना दोनों जरूरी है।

Credit: canva

अच्छी आदत

एक अच्छी आदत अपनाने से अच्छा स्टडेंट बना जा सकता है। एक अच्छा छात्र स्टडी टाइम में पढ़ाई ​के प्रति पूरी तरह से लॉयल रहता है।

Credit: canva

प्लानिंग करना

एक समझदार छात्र सब सोच कर चलता है कि उसे कब कितना पढ़ना है, जो नहीं समझ आया उसे समझने के लिए क्या करना है, पढ़ाई के बीच किसी शौक या मनोरंजन को नहीं आने देना है इत्यादि।

Credit: canva

फोकस करना

जब भी पढ़ने बैठें, तो केवल पढ़ाई से संबंधित चीजों को आसपास रखें, लेकिन मोबाइल को पास न रखें।

Credit: canva

सैंपल पेपर पढ़ें

बोर्ड परीक्षा देनी है तो सैंपल पेपर जरूर सॉल्व करें, ताकि आप ये जान पाएं कि परीक्षा में कैसे सवाल आने वाले हैं।

Credit: canva

टाइम मैनेजमेंट

बोर्ड परीक्षा में लिखने का सबसे बढ़िया तरीका है आप टाइम मैनेजमेंंट सीख लें, इतने टाइम में शॉर्ट आंसर लिखना है, फिर इतने टाइम में लॉन्ग....ऐसे करके अपनी लिखने का तरीका सुधारें

Credit: canva

स्पीड

कई बार 3 घंटे कम पड़ जाते हैं, हम इसके कारण पर नहीं जा रहे, लेकिन आप ज्यादा से ज्यादा पिछले साल के पेपर्स सॉल्व करें, ऐसा करने से आप स्पीड समझ जाएंगे।

Credit: canva

सवाल करना

एक होनहार छात्र तभी बना सकता है जब आप सवाल करना सीखेंगे, हर संदेह को दूर करना सीखेंगे, हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहने की भूख आपको होनहार छात्र ​के साथ एक काबिल इंसान भी बना सकती है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: UFO क्या होता है, जानें इसका पूरा नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें