पढ़ाई में कमजोर छात्रों को टॉपर बना देंगे ये टिप्स

कुलदीप राघव

Jun 27, 2023

अपनाएं ये टिप्स

एक क्लास में 30-40 छात्र होते हैं लेकिन सबकी कैचिंग पावर अलग होती है। ऐसे में अगर आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है तो कुछ टिप्स अपनाकर आप उसका दिमाग तेज कर सकते हैं।

Credit: iStock

टाइम टेबल बनाएं

स्टडी के लिए सबसे जरूरी होता है टाइम टेबल। अगर आप कमजोर छात्र हैं तो स्टडी के लिए एक निश्चित समय तय कर लें।

Credit: iStock

रटें नहीं समझें

आप जितनी भी देर स्टडी करें, उसे रटने की कोशिश ना करें। बल्कि कॉन्सेप्ट को समझने की कोशिश करें।

Credit: iStock

स्मार्ट स्टडी

पूरी किताबों को पढ़ने की बजाय नोट्स बनाकर स्मार्ट स्टडी करें।

Credit: iStock

प्रैक्टिकल से समझें

कोई चीज नोट्स से समझ नहीं आ रही है तो प्रैक्टिकल करके समझें।

Credit: iStock

ग्रुप स्टडी

अगर आप कमजोर हैं तो ग्रुड स्टडी के लिए वक्त निकालें। क्लास के होशियार बच्चों के साथ बैठकर स्टडी करें।

Credit: iStock

दिमाग वाले खेल खेलें

पढ़ाई में तेज होना चाहते हैं तो दिमाग वाले गेम खेलें।

Credit: iStock

बच्चे के दोस्त बनें पैरेंट्स

पैरेंट्स को सलाह है कि अगर उनका बच्चा स्टडी में कमजोर है तो वह उसके दोस्त बनें और बारीकी से बातें समझाएं।

Credit: iStock

मोटिवेशन लें

प्रेरक विचार हारे हुए लोगों को भी ऊर्जा देते हैं। ऐसे में महान लोगों के मोटिवेशनल कोट्स पढ़ें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फल और सब्जी मंडी की तरह लगता है यहां नोटों का बाजार

ऐसी और स्टोरीज देखें