Nov 12, 2024
जोंक को सबसे चालाक Surgeon माना गया है, ये इतना साइंटिफिक तरीके से अपना काम करता है कि वैज्ञानिक भी दंग हैं।
Credit: canva
जोंक के पास तरह तरह की क्षमताएं हैं, वो आपसे इतना चुपचाप तरीके से चिपक सकता है, कि जब तक आप उस हिस्से पर हाथ नहीं लगाएंगे आपको पता नहीं चलेगा।
Credit: canva
ये इतना हल्का कीड़ा है कि आपको एहसास नहीं होगा कि आपके शरीर पर कोई कीड़ा है, ये मूवमेंट भी नहीं करता है।
Credit: canva
इसे प्रकृति का शानदार Surgeon माना गया है, ये जहां चिपकता है, वहां एनेस्थिसिया (Anaesthetic Liquid) लगा देता है, जिससे वो जगह सुन्न हो जाती है।
Credit: canva
सुन्न करने के बाद यह उस जगह पर चीरा लगा देता है, जिसका आपको एहसास तक नहीं होगा।
Credit: canva
अब वो खून चूसना शुरू करता है, और इस सारी वैसे ही काम करती है जैसे कोई Surgeon आपरेशन से पहले एनेस्थिसिया लगाकर चीरा लगाता है।
Credit: canva
साइंस के अनुसार, चीरा लगने के कुछ मिनट में ब्लड क्लॉट भी होता है, यानी शरीर खून के थक्के बनाने लगता है ताकि खून तेजी से बाहर न निकल जाए।
Credit: canva
ऐसे में जोंक Saliva Gland के माध्यम से एक ऐसा लिक्विड (Hirudin) छोड़ता है, जिससे ब्लड क्लॉट नहीं बनता है।
Credit: canva
अब एक छोटे से जीव के पास इतनी क्षमताएं होना ये वाकई चौकाने वाला है, क्यों वो एनेस्थिसिया भी देता है, चीरा भी लगा सकता है और ब्लड क्लॉट को बनने से भी रोकता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स