IIT या IIM नहीं, यूपी के इस यूनिवर्सिटी के छात्र को मिला 1.35 करोड़ का पैकेज

Neelaksh Singh

Jul 5, 2024

1.35 करोड़ का सालाना का पैकेज

लेकिन आज एक ऐसी यूनिवर्सिटी के बारे में सुनिये, जहां से एक छात्र को 1.35 करोड़ का सालाना का पैकेज मिला है।

Credit: canva

रेलवे में निकली ALP की 18799 पदों की भर्ती

यूपी की है यूनिवर्सिटी

यह यूनिवर्सिटी यूपी की है, जिसका नाम मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद है।

Credit: canva

1.35 करोड़ का सालाना का पैकेज

इस यूनिवर्सिटी से जिस छात्र को इतना शानदार पैकेज मिला है, उसका नाम रुत्विक मनवम है।

Credit: canva

अमेरीका की A10 नेटवर्क

इस छात्र को अमेरीका की A10 नेटवर्क में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी मिली है, यह कंपनी कैलिफोर्निया के सैन जोस में स्थित है।

Credit: canva

2023 से हैं इस कंपनी में कार्यरत

रुत्विक मनवम को यह आफर 2023 में ही मिल गया था, और वे इस कंपनी में पिछले साल से कार्यरत भी हैं।

Credit: canva

एनआईटी से किया इंजीनियरिंग

इंटरनेट आधारिक जानकारी के अनुसार रुत्विक ने MNNIT में 2019- 2023 तक पढ़ाई की, वहां उन्हें इंजीनियरिंग में 8.3 CGPA मिला था।

Credit: canva

रुत्विक मनवम की स्कूलिंग

रुत्विक मनवम ने अपने स्कूल की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से की। वे शुरू से पढ़ाई में होशियार रहे हैं।

Credit: canva

रुत्विक मनवम के अकादमिक मार्क्स

उन्हें 12वीं कक्षा में 86.4 प्रतिशत अंक मिले थे जबकि 10वीं में उन्हें 10 सीजीपीए मिला था।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: BTech डेटा सांइस या BCA में कौन बेस्ट, जानें किसमें नौकरी पहले

ऐसी और स्टोरीज देखें