Jul 31, 2024
Credit: Istock/Instagram
NEET UG Counselling से पहले यूपी के टॉप 5 मेडिकल कॉलेज के बारे में जरूर जान लें।
यूपी के टॉप मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम KGMU Lucknow का आता है। यहां MBBS की 250 सीटों पर एडमिशन होता है।
बेहतरीन मेडिकल स्टडीज के लिए छात्रों की पहले पसंद IMS BHU है। यहां MBBS के 100 और BDS के 63 सीटों पर एडमिशन होता है।
पिछले कुछ सालों से एम्स गोरखपुर का नाम टॉप मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में शामिल हो चुका है। यहां 125 MBBS की सीटों पर एडमिशन होगा।
यूपी के टॉप मेडिकल कॉलेज में एक नाम यूपी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज UPUMS का है, जो सैफई में स्थित है।
जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज AMU में NEET UG स्कोर से एडमिशन होता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स