​यह है टॉप 7 सेक्टर, जहां कमाई होती है छप्पर फाड़​

नीलाक्ष सिंह

Oct 17, 2023

​पैसे की गारंटी​

देश में कोविड के बाद से ज्यादा पैसों की जरूरत महसूस होने लगी। ऐसे में हम ऐसे टॉप 7 सेक्टर बता रहे हैं, जहां आपने एंट्री कर ली तो पैसा कमाना तय है।

Credit: canva

​इन सेक्टर में है करियर सेट​

यदि आप भी इन सेक्टर में जाना चाहते हैं, तो करियर को सिक्योर कर सकते हैं, चेक करें पूरी लिस्ट

Credit: canva

​हेल्थकेयर​

हेल्थकेयर में जबरदस्त इनकम है। हेल्थकेयर ऐसा सेक्टर है, जो कोविड के पहले भी हिट था और आगे भी रहेगा। पिछले कुछ वर्षों में, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र राजस्व और रोजगार दोनों के मामले में भारत के सबसे बड़े क्षेत्रों में से एक बन गया है।

Credit: canva

​आईटी​

आईटी सेक्टर सबसे तेजी से बढ़ता हुआ सेक्टर है। साथ ही इस सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी भी तेजी से हाइक पा रहे हैं। यहां कुछ ही सालों में आपकी इनकम 1 लाख क्रॉस कर सकती है। करियर विकल्पों में कंप्यूटर सपोर्ट, साइबर सिक्योरिटी, नेटवर्क और सिस्टम रोल, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, वेब डेवलपमेंट और डेटा एनालिस्ट शामिल हैं।

Credit: canva

​लॉ​

भारत में लॉ सेक्टर में बंपर कमाई है, यहां कमाल की बात यह है कि कोई नया वकील भी केस जीतकर अपना नाम बना सकता है, साथ ही पैसा भी केस के हिसाब से मिलता है।

Credit: canva

​डाटा साइंस​

डाटा साइंटिस्ट डेटा कलेक्ट करने, कैटेगराज्ड करने, विश्लेषण करने इत्यादि कामों के लिए हायर किया जाता है। एआई स्पेशलिस्ट नए जमाने का पद है, जिसके लिए जबरदस्त पैसा दिया जाता है।

Credit: canva

​मैनेजमेंट​

मार्केटिंग मैनेजमेंट, आफिस मैनेजमेंट, फाइनेंस मैनेजमेंट, एचआर, प्रोडक्शन मैनेजमेंट ऐसे तमाम तरीके हैं, जिनके माध्यम से बेहतर नौकरी व पैसा कमाया जा सकता है।

Credit: canva

​इंजीनियरिंग​

भारत में हो रहे तेजी से विकास में इंजीनियर्स का बड़ा रोल है। सिविल इंजीनियरिंग फ्रेशर के वेतन की सीमा 2.3L से 4.6L रुपये तक है। सबसे अच्छी बात इस पढ़ाई के दौरान कैंपस प्लेसमेंट भी मिल जाता है।

Credit: canva

​हेल्थकेयर​

हेल्थकेयर में जबरदस्त इनकम है। हेल्थकेयर ऐसा सेक्टर है, जो कोविड के पहले भी हिट था और आगे भी रहेगा। पिछले कुछ वर्षों में, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र राजस्व और रोजगार दोनों के मामले में भारत के सबसे बड़े क्षेत्रों में से एक बन गया है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान का AIIMS कहलाता है ये अस्पताल, जानें कब हुई थी स्थापना

ऐसी और स्टोरीज देखें