Jan 26, 2023
BY: नीलाक्ष सिंहबोर्ड परीक्षा 2023 की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में ज्यादातर छात्रों ने अपनी तैयार शुरू कर दी होगी। ऐसे में यहां दिए गए टिप्स को फॉलो करके परीक्षा टॉपर बनने का फार्मूला सीखें
Credit: iStock
Topper बनने के लिए टेस्टिंग बहुत जरूरी है, आप जमकर टेस्ट दीजिए, मॉक पेपर सैंपल पेपर ज्यादा से ज्यादा सॉल्व कीजिए, यह आत्मविश्वास के साथ साथ नंबर भी बढ़ाएगा।
Credit: iStock
यानी जुनून या सनक, किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जुनून या सनक होना जरूरी है, जब तक परीक्षा पास करने का जुनून नहीं आएगा तब तक डी ग्रेड की भी परीक्षा पास नहीं होगी।
Credit: iStock
प्लानिंग के बिना परीक्षा की तैयारी सिर्फ समय की बर्बादी है, इसलिए कायदे से प्लान करके तैयारी कीजिए, इसके लिए टाइमटेबल बनाइये, सीनियर या अनुभवी लोगों से टाइमटेबल के बारे में पता कीजिए।
Credit: iStock
यदि आप बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं, तो पढ़ाई को रोजाना की जाने वाली प्रैक्टिस बनाइये, ठीक वैसे ही जैसे किसी स्किल को सीखने के लिए रोजना प्रैक्टिस करनी पड़ती है।
Credit: iStock
एक विद्यार्थी के तौर पर ईटिंग हैबिट के प्रति संवेदनशील होना चाहिए, क्योंकि तबियत ठीक रखने से ही आप जमकर तैयार कर पाएंगे और परीक्षा हॉल में बेस्ट पफॉर्मेंस दे पाएंगे।
Credit: iStock
रिवीजन को तो हथियार बना लीजिए। रोजाना पढ़ने की प्रैक्टिस व रोजाना रिवीजन आपको दिमाग में पढ़ाई को मजबूती से व लंबे समय के लिए बैठाने में मदद करेगा।
Credit: iStock
टॉपर्स के सीक्रेट की बात करें, तो वे दिन का अधिकतर समय अपनी पढ़ाई को देते हैं। वे पढ़ाई को प्राथमिकता देना जानते हैं, और बाकी चीजों जैसे दोस्ती यारी, रिश्तेदारी इन सबको दूसरे नंबर पर रखते हैं।
Credit: iStock
एक टॉपर कभी लास्ट मिनट के लिए चीजों को नहीं छोड़ता है। वह समय की परवा करता है और कीमती समय को पढ़ाई में लगाता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स