Nov 22, 2022

​Topper Tips: CBSE टॉपर ऐसे करते हैं पढ़ाई, आप भी जानें सीक्रेट

नीलाक्ष सिंह

​टॉपर बनने के टिप्स

अच्छे नंबर लाना और टॉप करना दोनों अलग अलग बातें हैं। यदि आप भी टॉप स्कोरर बनना चाहते हैं तो इन स्ट्रेटजी को फॉलो करें, इससे निश्चित समय में ठोस तैयारी करने में मदद मिलेगी।

Credit: iStock

स्ट्रिक्ट फॉलो करें टाइमटेबल

बतौर स्टूडेंट्स आपको सबसे पहले टाइमटेबल बनाना चाहिए, इसके लिए आप सीनियर, माता पिता या टीचर की भी सहायता ले सकते हैं, लेकिन इस टाइमटेबल को स्ट्रिक्टली फॉलो भी करें।

Credit: iStock

​तय कर लें कितने घंटे पढ़ना है

टॉपर बनने के टिप्स में यह दूसरा बड़ा स्टेप है, आपको गाठ बांध लेनी है दिन में कुछ भी करके इतने घंटे पढ़ाई करने का समय निकालना है, और उस दौरान कोई बाधा न आने पाए।

Credit: iStock

खुद के नोट्स बनाएं

टॉपर बनने के टिप्स खुद के बनाए नोट्स पढ़ें, इससे आपको पता होता है कि आपको क्या क्या से पढ़ना है और परीक्षा से पहले नोट्स का अध्ययन रिवीजन का भी काम करता है।

Credit: iStock

​रटे नहीं समझेें

कई बार हम नंबर लाने के लिए बस पाठ्यक्रम को रट लेते हैं, लेकिन टॉपर बनने के लिए हर एक टॉपिक को समझने की जरूरत है, इसके लिए आप इंटरनेट की भी मदद ले सकते हैं।

Credit: iStock

सैंपल क्वेश्यन पेपर करें हल

सैंपल क्वेश्यन पेपर का अभ्यास करना बेहद जरूरी है, इनकी मदद से आप बहुत हद तक फाइनल पेपर के पैटर्न को समझ पाएंगे, और फिर उसी अनुसार तैयारी भी करनी होगी।

Credit: iStock

​स्मार्ट स्टडी

सीबीएसई समेत तमाम बोर्ड परीक्षाएं अगले 90 से 100 दिनों में शुरू हो जाएंगी, ऐसे में पूरे पाठ्यक्रम को इन बचे हुए दिन में अच्छे से खत्म करने की कला स्मार्ट स्टडी कहलाएगी।

Credit: iStock

अटेंडेंस में रहें अव्वल

शायद ही कभी सुना हो, कि किसी टॉपर की अटेंडेंस खराब हो। इसलिए हर दिन स्कूल जाएं, अपने हर संदेह को जरूर से पूछें व रोजाना घर पर भी उसका अभ्यास करें।

Credit: iStock

​इन प्वॉइंट्स का भी रखें ध्यान

इसके अलावा फोकस से पढ़ाई करना, कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान देना, कठिन सवाल पर समय न खराब करना, हैंडराइटिंग पर ध्यान देना और मॉक टेस्ट का अभ्यास करना भी टॉपर की निशानी है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: करण जौहर ने लॉन्च किए यह स्टार किड्स, जानें किसके पास कौन-सी है डिग्री