दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम, टॉप 10 में भारत का IIT JEE और UPSC

कुलदीप राघव

Mar 7, 2024

दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम

क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम कौन से हैं।

Credit: Pixabay

Women's Day Quotes

कठिन परीक्षाओं की सूची

World of Statistics के अनुसार, अमेरिका का ही USMLE एग्जाम कठिन परीक्षाओं की सूची में 9वें स्थान पर है।

Credit: Pixabay

8वें नंबर पर गेट

इस लिस्ट में 8वें नंबर पर भारत का GATE एग्जाम है। हर साल करीब 8 से 10 लाख से ज्यादा लोग गेट की एग्जाम देते हैं। लेकिन इनमें से 16 से 18 प्रतिशत उम्मीदवार ही परीक्षा में पास होने में सफल होते हैं।

Credit: Pixabay

ये परीक्षाएं काफी कठिन हैं

अमेरिका की CCIE परीक्षा इस लिस्ट में सातवें नंबर पर, अमेरिका और कनाडा का GRE और CFA एग्जाम इस लिस्ट में 5ठें व 6ठें नंबर पर है।

Credit: Pixabay

चौथा कठिन एग्जाम

इंग्लैंड का MENSA एग्जाम दुनिया का चौथा सबसे कठिन एग्जाम है।

Credit: Pixabay

UPSC का नंबर

भारत की UPSC परीक्षा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। यूपीएससी की परीक्षा को उत्तीर्ण करने का दर मात्र 0.1 से 0.4 प्रतिशत के बीच है।

Credit: Pixabay

दूसरे नंबर पर IIT JEE

आईआईटी जेईई की एग्जाम दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है। IIT का स्वीकृति दर लगभग 1 प्रतिशत है।

Credit: Pixabay

पहले नंबर पर कौन सा

क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम की सूची में पहले नंबर पर कौन सा है।

Credit: Pixabay

चीन का एग्जाम सबसे मुश्किल

चीन का गाओकाओ एग्जाम दुनिया की सबसे ज्यादा कठिन एग्जाम की लिस्ट में टॉप पर है। यह लगभग 9 घंटे की परीक्षा होती है जिसको देने वाले उम्मीदवारों की गिनती 1.2 करोड़ से ज्यादा होती है।

Credit: Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत की 5 सबसे कम उम्र की महिला IAS,महज 22 की आयु में क्रैक किया यूपीएससी

ऐसी और स्टोरीज देखें