भारत के सबसे बड़े एयरो लाउंज का हुआ उद्घाटन, खासियत जान उड़ जाएंगे होश

Neelaksh Singh

Sep 3, 2024

​Aero Lounge क्या होता है?

Aero Lounge में कमरे, सुइट्स, बोर्डरूम और जिम जैसी सुविधाएं होती हैं, जिन्हें लग्जरी सुविधा के तौर पर डिजाइन किया जाता है।

Credit: x-com/KochiAirport

NASA में एस्ट्रोनॉट कैसे बने

मिलेगा विश्व स्तरीय एयरपोर्ट का अनुभव

कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) ने कहा कि यह यात्रियों को कम बजट में विश्व स्तरीय एयरपोर्ट का अनुभव देगा।

Credit: x-com/KochiAirport

KBC: 25 लाख का सवाल

टर्मिनल के पास होता है लॉन्ज

यह डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों टर्मिनलों के पास हो सकता है। यह यात्रियों को एक खास एहसास देता है। इस एयरो लॉन्ज का पूरा नाम 0484 Aero Lounge है।

Credit: x-com/KochiAirport

देश का सबसे बड़े एयरो लॉन्ज का उद्घाटन

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने महीने की पहली तारीख को Cochin Airport पर 0484 एयरो लाउंज का उद्घाटन किया।

Credit: x-com/KochiAirport

देश का सबसे बड़ा एयरो लॉन्ज कहां है

देश का सबसे बड़ा एयरो लाउंज एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर स्थित है।

Credit: x-com/KochiAirport

क्या है 0484 का मतलब

खास बात इसके नाम में है जो ज्यादातर लोगों को अजीब लग रहा होगा, लेकिन 0484 एयरो लाउंज का नाम एर्नाकुलम के STD कोड से लिया गया है।

Credit: x-com/KochiAirport

गैर यात्री भी ले सकेंगे सुविधा

0484 Aero Lounge की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां यात्री के अलावा गैर यात्री भी आ सकते हैं।

Credit: x-com/KochiAirport

0484 एयरो लॉन्ज की सुविधा

0484 Aero Lounge 50,000 वर्ग फीट में फैला है। इसमें 37 कमरे, चार सुइट्य, तीन बोर्डरूम, दो कॉन्फ्रेंस हॉल है।

Credit: x-com/KochiAirport

0484 एयरो लॉन्ज की खासियत

इसके अलावा एक को-वर्किंग स्पेस, एक जिम, एक स्पा, एक लाइब्रेरी, एक विशेष कैफे लाउंज और एक रेस्तरां भी शामिल हैं।

Credit: x-com/KochiAirport

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Complete and Finish में क्या अंतर है, हैरान कर देगा जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें