भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली पैसेंजर ट्रेन, 82 घंटे में चलती है 4150 KM

कुलदीप राघव

Mar 15, 2024

भारतीय रेल नेटवर्क

रेलवे नेटवर्क के मामले में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर है। भारत में कुल 68,103 किलोमीटर का रेल नेटवर्क है।

Credit: Instagram/BCCL

UP Summer Vacation

ऐसे समझें नेटवर्क

भारत का रेल नेटवर्क कनाडा (48,150 किलोमीटर) और ऑस्ट्रेलिया (43,820 किलोमीटर) जैसे देशों से भी अधिक है।

Credit: Instagram/BCCL

आंकड़े क्या हैं

भारत में रेलवे नेटवर्क की लंबाई देश की लंबाई का लगभग 40% है।

Credit: Instagram/BCCL

सबसे लंबी दूरी वाली पैंसेजर रेल

क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली पैसेंजर ट्रेन कौन सी है।

Credit: Instagram/BCCL

जानें नाम और रूट

यह ट्रेन 82 घंटे में 4150 किलोमीटर की दूरी तय करती है। जानें इसका रूट और नाम।

Credit: Instagram/BCCL

विवेक एक्सप्रेस

विवेक एक्सप्रेस भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली पैसेंजर ट्रेन है।

Credit: Instagram/BCCL

रूट

यह असम के 'डिब्रूगढ़' से तमिलनाडु के 'कन्याकुमारी' तक 4,150 किलोमीटर का सफर 82 घंटे में तय करती है।

Credit: Instagram/BCCL

9 राज्यों से गुजरती है

दूरी और समय दोनों के मामले में देश की सबसे लंबे ट्रेन मार्ग का खिताब इसे हासिल है। ट्रेन रास्ते में कुल नौ राज्यों को पार करते हुए आगे बढ़ती है।

Credit: Instagram/BCCL

कुल कितने स्टॉप

58 स्टॉप के साथ, ट्रेन असम, नागालैंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु से होकर जाती है।

Credit: Instagram/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है, UPSC में पूछा गया आसान सा सवाल

ऐसी और स्टोरीज देखें