Mar 15, 2024
रेलवे नेटवर्क के मामले में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर है। भारत में कुल 68,103 किलोमीटर का रेल नेटवर्क है।
Credit: Instagram/BCCL
भारत का रेल नेटवर्क कनाडा (48,150 किलोमीटर) और ऑस्ट्रेलिया (43,820 किलोमीटर) जैसे देशों से भी अधिक है।
Credit: Instagram/BCCL
भारत में रेलवे नेटवर्क की लंबाई देश की लंबाई का लगभग 40% है।
Credit: Instagram/BCCL
क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली पैसेंजर ट्रेन कौन सी है।
Credit: Instagram/BCCL
यह ट्रेन 82 घंटे में 4150 किलोमीटर की दूरी तय करती है। जानें इसका रूट और नाम।
Credit: Instagram/BCCL
विवेक एक्सप्रेस भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली पैसेंजर ट्रेन है।
Credit: Instagram/BCCL
यह असम के 'डिब्रूगढ़' से तमिलनाडु के 'कन्याकुमारी' तक 4,150 किलोमीटर का सफर 82 घंटे में तय करती है।
Credit: Instagram/BCCL
दूरी और समय दोनों के मामले में देश की सबसे लंबे ट्रेन मार्ग का खिताब इसे हासिल है। ट्रेन रास्ते में कुल नौ राज्यों को पार करते हुए आगे बढ़ती है।
Credit: Instagram/BCCL
58 स्टॉप के साथ, ट्रेन असम, नागालैंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु से होकर जाती है।
Credit: Instagram/BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स