​6 दिसंबर से होगी यूजीसी नेट परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल​

नीलाक्ष सिंह

Sep 20, 2023

​एनटीए करेगा यूजीसी नेट का आयोजन​

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को यूजीसी-नेट आयोजित करने का काम सौंपा गया है।

Credit: canva

​एनटीए ने जारी किया शिड्यूल​

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा 2024 का पूरा शिड्यूल जारी कर दिया है, यह यूजीसी नेट दिसंबर सेशन की परीक्षा 6 से 22 दिसंबर, 2023 तक चलेगी।

Credit: canva

​यूजीसी नेट पंजीकरण तिथि​

आवेदन प्रक्रिया विवरण एनटीए द्वारा जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इसके साथ ही पंजीकरण की तिथि की भी जानकारी जल्द आएगी।

Credit: canva

​क्या है यूजीसी नेट परीक्षा​

भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 'सहायक प्रोफेसर' के साथ-साथ 'जेआरएफ और सहायक प्रोफेसर' के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है।

Credit: canva

​यूजीसी नेट परीक्षा साल में कितनी बार होती है?​

यूजीसी-नेट हर साल दो बार (जून और दिसंबर) आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा का आयोजन एनटीए करता है, जिसकी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in है।

Credit: canva

​कब है जून 2024 की परीक्षा​

यूजीसी नेट 2024 परीक्षा का पहला सत्र 10 जून से 21 जून 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा।

Credit: canva

यूजीसी नेट परीक्षा सीबीटी मोड में होगी

यूजीसी-नेट का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में किया जाएगा।

Credit: canva

​कहां कर सकेंगे अप्लाई​

जो उम्मीदवार सहायक प्रोफेसर पद के लिए पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, वे सहायक प्रोफेसर की भर्ती के लिए संबंधित विश्वविद्यालयों/कॉलेजों/राज्य सरकारों के नियमों और विनियमों द्वारा शासित होते हैं

Credit: canva

​कितने विषयों के लिए होती है परीक्षा​

यूजीसी-नेट परीक्षा चक्र को नियमित करने के लिए, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) यूजीसी की सहमति से 83 विषयो के लिए परीक्षा आयोजित करती है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का इकलौता देश जहां नोट पर छपे हैं गणपति, IAS भी नहीं दे पाएंगे जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें