Jul 19, 2023
आज हम आपको एक ऐसे गांव की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसे आईएएस की फैक्ट्री कहा जाता है।
Credit: iStock
यह गांव UP की राजधानी लखनऊ से करीब 300 किलोमीटर दूर जौनपुर जिले में स्थित है।
इस गांव को माधोपट्टी गांव के नाम से जाना जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मात्र 75 घर वाला माधोपट्टी गांव देश को 47 IAS और IPS अधिकारी दे चुका है।
माधोपट्टी गांव से पहली बार 1952 में डॉ इंदुप्रकाश ने यूपीएससी में दूसरी रैंक हासिल की थी।
इसके बाद डॉ. इंदुप्रकाश के चार भाई और बेटे भी IAS बनें।
गांव से न केवल पुरुष IAS IPS अधिकारी बनें बल्कि महिलाएं भी पीसीएस अधिकारी बनी हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, 2019 के बाद से माधोपट्टी गांव से कोई आईएएस आईपीएस अधिकारी नहीं बना।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स