कहां से पढ़ी हैं यूपी में का बा गाने वालीं नेहा राठौर?

Medha Chawla

Feb 23, 2023

नेहा सिंह राठौर को पुलिस का नोटिस

लोकप्रिय भोजपुरी गायक नेहा सिंह राठौर को उनके गाने 'यूपी में का बा सीजन 2' के लिए पुलिस नोटिस दिया गया है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया था।

Credit: Timesnow Hindi

जनता में नफरत फैलाने का आरोप

आरोप लगाया गया है कि कानपुर देहात में बेदखली अभियान के दौरान हुई मौतों पर आधारित इस गाने में जनता के बीच नफरत फैलाने की कोशिश की गई है।

Credit: Timesnow Hindi

चर्चा में यूपी में का बा सिंगर

नेहा सिंह राठौड़ को तीन दिनों में नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है और 'यूपी में का बा' गाने वाली सिंगर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।

Credit: Timesnow Hindi

शिक्षा और निजी जिंदगी

नेहा को यूपी की मौजूदा सरकार का आलोचक माना जाता है। यहां पर नेहा की निजी जिंदगी और उनकी शैक्षिक योग्यता के बारे में कुछ बातें जान सकते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

माता और पिता का नाम

नेहा सिंह राठौर के पिता का नाम रमेश सिंह और माता का नाम चंपा देवी है, उनकी शादी को लेकर स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Credit: Timesnow Hindi

नेहा की उम्र

नेहा सिंह का जन्म साल 1997 में हुआ था, जिसके अनुसार साल 2022 में उनकी आयु महज 25 साल थी।

Credit: Timesnow Hindi

कानपुर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई

नेहा सिंह राठौर की पढ़ाई सरकारी स्कूल से हुई है और उनकी पढ़ाई कानपुर यूनिवर्सिटी से हुई है। उनकी शैक्षिक योग्यता बीएससी में ग्रेजुएशन है।

Credit: Timesnow Hindi

सोशल मीडिया से की शुरुआत

कुछ साल पहले नेहा ने गाना गाने की शुरुआत की थी और फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर उन्होंने अपने गाने पोस्ट भी किए थे।

Credit: Timesnow Hindi

रोजगार देब कि करबा ड्रामा

'यूपी में का बा' के अलावा नेहा ने 'रोजगार देब कि करबा ड्रामा' जैसा लोकप्रिय गाना भी गाया था जोकि सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा था।

Credit: Timesnow Hindi

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सुंदरता व एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी जबरदस्त हैं Farzi फेम राशि खन्ना

ऐसी और स्टोरीज देखें