Dec 28, 2024

छा गईं UP PCS टॉपर शिप्रा, SDM बनते ही हटवाई गुटखा बीड़ी की दुकान

Ravi Mallick

UP PCS क्रैक करने वाली शिप्रा पाल सूर्यवंशी का नाम यूपी के सख्त PCS ऑफिसर की लिस्ट में शामिल है।

Credit: Instagram

IAS वंदना की सक्सेस स्टोरी

काम करने का अंदाज

उनके यूपी सिविल सर्विस परीक्षा क्रैक करने से लेकर काम करने का अंदाज काफी मशहूर हुआ है।

Credit: Instagram

कौन हैं SDM शिप्रा पाल?

शिप्रा पाल यूपी के बस्ती की रहने वाली हैं। वह मुंडेरवा थाना क्षेत्र के बांसगांव की मूल निवासी हैं।

Credit: Instagram

यंग लेडी ऑफिसर

शिप्रा पाल का नाम यूपी की यंग लेडी ऑफिसर की लिस्ट में शामिल है।

Credit: Instagram

लखनऊ में पोस्टिंग

शिप्रा पाल यूपी में SDM पद पर तैनात हैं। शिप्रा की पोस्टिंग राजधानी लखनऊ में है।

Credit: Instagram

केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई

शिप्रा पाल केंद्रीय विद्यालय की छात्रा रही हैं। शिप्रा ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से किया है।

Credit: Instagram

JNU से मास्टर्स

ग्रेजुएशन के बाद शिप्रा पाल ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी JNU से मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।

Credit: Instagram

पिता IPS ऑफिसर

शिप्रा को देश सेवा विरासत में मिली है। उनके पिता ओमप्रकाश पाल छत्तीसगढ़ में आइपीएस हैं।

Credit: Instagram

UP PCS पास

यूपी पीसीएस 2018 की परीक्षा पहले प्रयास में ही शिप्रा पाल को सफलता हासिल हो गई। शिप्रा UP PCS में रैंक 34 के साथ पास हुईं।

Credit: Instagram

बंद करवाई गुटखा बीड़ी की दुकान

एसडीएम बनते ही शिप्रा पाल ने सख्त एक्शन लिए। उन्होंने स्कूल के गेट पर स्थित गुटखा, बीड़ी की दुकान को हटाने के निर्देश दिए।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: SPG की कौन सी टीम करती है PM मोदी की सुरक्षा, महिला कमांडो तैनात

ऐसी और स्टोरीज देखें