पिता चलाते हैं किराना की दुकान, बेटा UPPCS में टॉप कर बना SDM

कुलदीप राघव

Jan 24, 2024

पीसीएस का रिजल्ट जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 23 जनवरी को देर शाम पीसीएस 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Credit: Instagram

UP PCS Result 2023

कितने सफल

इसमें आयोग ने कुल 251 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया है।

Credit: Instagram

कैसा रहा रिजल्ट

जारी परिणामों में पीसीएस मेंस में 167 पुरुष और 84 महिला अभ्यर्थी चयनित घोषित की गई हैं। वहीं टॉप 10 में 8 पुरुष दो महिला शामिल हैं।

Credit: Instagram

कौन बना टॉपर

पीसीएस 2023 में देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।

Credit: Instagram

पहली बार में 7वीं रैंक

टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता सहारनपुर जिले के देवबंद के रहने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने पीसीएस 2022 में भी 7वीं रैंक हासिल की थी।

Credit: Instagram

पहले बने नायब तहसीलदार

अप्रैल 2023 में उनका चयन नायब तहसीलदार पद के लिए हुआ था।

Credit: Instagram

पिता चलाते हैं दुकान

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार उनके पिता राजेश गुप्ता किराना की दुकान चलाते हैं। वहीं उनकी मां गृहिणी हैं।

Credit: Instagram

एजुकेशन

सिद्धार्थ ने देवबंद के दून वैली पब्लिक स्कूल से शुरूआती पढ़ाई की है। वहीं हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से फिजिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन पूरा किया है।

Credit: Instagram

बीते साल की टॉपर

बीते साल जारी पीसीएस 2022 की परीक्षा में दिव्या सिकरवार ने टॉप किया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एडवांस इंग्लिश में क्या होता है You have to develop thickest skin का मतलब

ऐसी और स्टोरीज देखें