Apr 16, 2024

तेलंगाना की अनन्या रेड्डी का कमाल, पहले प्रयास में बनीं UPSC टॉपर

Ravi Mallick

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। इस परीक्षा में कुल 1016 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है।

Credit: Istock/Facebook

UPSC CSE 2023 Toppers List

टॉपर्स लिस्ट जारी

यूपीएससी सिविल सर्विस के रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है।

Credit: Istock/Facebook

तेलंगाना की अनन्या रेड्डी का नाम

यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 में तेलंगाना की डोनुरु अनन्या रेड्डी को ऑल ओवर इंडिया रैंक 3 प्राप्त हुआ है।

Credit: Istock/Facebook

महबूबनगर की रहने वाली

UPSC Rank 3 टॉपर अनन्या रेड्डी तेलंगाना के महबूबनगर जिले की रहने वाली हैं। उनकी स्कूलिंग होमटाउन से ही हुई है।

Credit: Istock/Facebook

दिल्ली से ग्रेजुएशन

अनन्या रेड्डी स्कूलिंग के बाद दिल्ली आ गईं और उन्होंने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।

Credit: Istock/Facebook

यूपीएससी की तैयारी

अनन्या बताती हैं कि उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद से ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।

Credit: Istock/Facebook

बच्चों को पढ़ाती हैं

डोनुरु अनन्या रेड्डी बताती हैं कि उन्हें क्रिकेट देखने का बड़ा शौक है और वो बच्चों के ट्यूशन देती हैं।

Credit: Istock/Facebook

UPSC में शानदर रैंक

यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 में डोनुरु अनन्या रेड्डी को रैंक 3 प्राप्त हुआ है। वो IAS कैडर के लिए सेलेक्ट हो सकती हैं।

Credit: Istock/Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​IPS बनेगा लखनऊ का ये नायब तहसीलदार, UPSC में 118वीं रैक लाकर पूरा किया सपना​

ऐसी और स्टोरीज देखें