Apr 16, 2024

दिन में RBI की नौकरी, रात में पढ़ाई, दिल्ली की सृष्टि ने UPSC टॉप कर रचा इतिहास

Ravi Mallick

UPSC सिविल सर्विस 2023 का फाइनल रिजल्टा जारी हो गया है। इस परीक्षा के रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है।

Credit: Facebook

UPSC CSE 2023 Toppers LIst

टॉप 10 में 4 लड़कियां

यूपीएससी के फाइनल रिजल्ट में टॉप 10 में 4 लड़कियों का नाम है।

Credit: Facebook

सृष्टि दाबास को रैंक 6

यूपीएससी सिविल सर्विस में दिल्ली की रहने वाली सृष्टि दाबास को रैंक 6 प्राप्त हुआ है।

Credit: Facebook

दिल्ली से की पढ़ाई

सृष्टि दाबास ने दिल्ली से ही अपनी स्कूलिंग की है। साथ ही उनका ग्रेजुएशन भी दिल्ली से हुआ है।

Credit: Facebook

पढ़ाई में अव्वल

सृष्टि शुरू से पढ़ाई में अव्वल छात्रा रही हैं। उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी ग्रेजुएशन के साथ ही की है।

Credit: Facebook

RBI में नौकरी

सृष्टि ने सरकारी परीक्षा क्रैक करके मंत्रालय में नौकरी पाई। इसके बाद उनका चयन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में हो गया।

Credit: Facebook

नौकरी के साथ पढ़ाई

सृष्टि ने मुंबई में रहकर RBI की नौकरी के साथ ही यूपीएससी की तैयारी की और सफलता हासिल की।

Credit: Facebook

UPSC में रैंक 6

यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 में सृष्टि दाबास को रैंक 6 प्राप्त हुआ है। उनका चयन IAS के लिए होगा।

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन हैं यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव, IIT कानपुर से पढ़कर रचा इतिहास

ऐसी और स्टोरीज देखें