Dec 3, 2022

10वीं में मुश्किल से पास हुए थे IAS Awanish Sharan, जानें कहां तक की पढ़ाई

अंकिता पांडे

​युवाओं के बीच लोकप्रिय

अवनीश शरण अपने सरल स्वभाव के चलते युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। वह ट्विटर के जरिए अक्सर लोगो को प्ररेणा देते रहते हैं।

Credit: Twitter

​बिहार से रखते हैं ताल्लुक

अवनीश शरण मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले के केवटा गांव के रहने वाले हैं। इनके दादा और पिता दोनों ही शिक्षक थे।

Credit: Twitter

​छत्तीसगढ़ कैडर के IAS

अवनीश का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था इसलिए उन्हें जीवन में कई उतार-चढ़ाव का सामना भी करना पड़ा। वर्तमान में अवनीश छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।

Credit: Twitter

​ऐसे आया UPSC का ख्याल

अवनीश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में उनके गांव में कई बार आईएएस अधिकारी आया करते थे। वहीं से उनके मन में यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने का ख्याल आया।

Credit: Twitter

​ 2009 में मिली सफलता

अवनीश पढ़ाई में ज्यादा तेज तो नहीं थे लेकिन वह अपने पिता के कठिन परिश्रम से काफी प्रभावित है। अवनीश ने भी अपने मेहनत और लगन के चलते साल 2009 में सिविल सेवा परीक्षा में कामयाबी हासिल की थी।

Credit: Twitter

​सरकारी स्कूल से की पढ़ाई

अवनीश की पढ़ाई की बात करें तो उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के एक सरकारी स्कूल से हुई है। फिर उन्होंने मिथिला यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री पूरी की।

Credit: Twitter

​दूसरे अटेम्प्ट में पाई सफलता

ग्रैजुएशन के बाद अवनीश ने इलाहाबाद और दिल्ली में रहते हुए आगे की पढ़ाई की है। वह UPSC के पहले प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचे थे। हालांकि, दूसरे ही प्रयास में 77वीं रैंक पाई थी।

Credit: Twitter

​मार्कशीट वायरल

अवनीश के स्कूल की मार्कशीट कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। जिसके अनुसार, उन्होंनें कक्षा 10 में 44% अंक, कक्षा 12 में 65% अंक और ग्रेजुएशन में 60% अंक प्राप्त किए थे।

Credit: Twitter

​स्कोर नहीं सफलता का पैमाना

अवनीश का मानना है कि कक्षा में मेरिट लाने या बेहतर स्कोर करने मात्र से जिंदगी में सफलता नहीं मिलती है। सफलता का अंकों या मार्कशीट से कोई लेना-देना नहीं होता।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: CBSE 12वीं में कम आए नंबर! इस फील्ड में बनाएं चमकता करियर