Sep 11, 2023

​IAS टीना डाबी या फिर बहन रिया, जानें किसके पास है बड़ी डिग्री​

अंकिता पांडे

​IAS टीना डाबी ने लाखों लोगो में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।​

Credit: Instagram

Hindi Diwas Speech 2023

​​​दोनों बहनें IAS​

​जब टीना डाबी IAS बनीं थी तब रिया डाबी स्कूल में ही थीं। टीना के नक्शे कदम पर चलते हुए रिया भी IAS बन चुकी हैं। ​

Credit: Instagram

​​​कौन ज्यादा पढ़ा लिखा​

​आज हम आपको बताएंगे की टिना डाबी और रिया डाबी में आखिर कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है।​

Credit: Instagram

​​बचपन से पढ़ाई में तेज​

​टीना डाबी बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज थीं। उन्होंने 12वीं में पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में 100% अंक प्राप्त किए थे।​

Credit: Instagram

​​यहां से किया ग्रेजुएशन​

​टीना ने फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन किया।​

Credit: Instagram

​​रिया की स्कूलिंग​

​वहीं, रिया डाबी की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के जीसस एंड मेरी स्कूल से हुई है।​

Credit: Instagram

​​​DU से पढ़ाई​

​IAS रिया डाबी ने भी डीयू के ही लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।​

Credit: Instagram

यूपीएससी रैंक​

​जहां टीना डाबी ने 2015 में यूपीएससी एग्जाम में टॉप किया था। वहीं, रिया ने 2020 में इस परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की।​

Credit: Instagram

टीना से कम नहीं रिया

​दोनों बहनों ने न केवल एक ही कॉलेज से ग्रेजुएशन किया बल्कि यूपीएससी एग्जाम में भी सफलता पाई है।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चूहे और बिल्ली के बीच ही दुश्मनी क्यों होती है? बड़े बड़े महारथी भी नहीं दे पाएंगे जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें