35 बार परीक्षाओं में हुए फेल, असफलता के पत्थरों से बनाया विजयी मार्ग, ऐसे बनें IAS

नीलाक्ष सिंह

Feb 24, 2024

असलता के पत्थरों से बनाया विजयी मार्ग

यह ​कहानी है UPSC Topper IAS Vijay Wardhan की, जिन्होंने जिंदगी में 35 या इससे अधिक प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया लेकिन हर बार असलता झेलते गए।

Credit: canva

UPSC Topper IAS Success Story

प्रेरणादायक कहानी

IAS Vijay Wardhan Success Story में जो बात सबसे ज्यादा प्रेरणादायक है वो थी निराशा को कभी मन में घर नहीं करने दिया, अंतत: उन्हें मंजिल मिली आज वे IAS हैं।

Credit: canva

बिना कोचिंग पास की UPSC, बनीं IAS

दृढ़ निश्चय से जीती मंजिल

IAS Vijay Wardhan ने तैयारी करने के दौरान जिस चीज को हमेशा दिमाग में रखा वो लक्ष्य प्राप्ति सपना और दृढ़ निश्चय था।

Credit: canva

नकारात्मकता को रखा दूर

IAS विजय वर्धन, जिन्होंने ढेरों असफलताएं झेलीं, ऐसे में नकारात्मक बातें उन्हें परेशान कर सकती थी, लेकिन उन्होंने ऐसा मनोबल दिखाया निगेटिविटी मन में टिकने की जगह नहीं पाई।

Credit: canva

IAS विजय वर्धन की रैंक

IAS विजय वर्धन ने साल 2018 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी, इस दौरान उन्होंने 104वीं रैंक हासिल की थी।

Credit: canva

हार देखी लेकिन हार मानी नहीं

IAS Vijay Wardhan Inspiring Story उन सभी के लिए है, जो किसी अटेम्प्ट में सफल नहीं हो पाते और मंजिल तक जाने की गति को धीमा कर लेते हैं।

Credit: canva

इंजीनियर से IAS

IAS Vijay Wardhan हिसार के रहने वाले हैं, उन्होंने दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में इंजीनियरिंग की, इसके बाद इसी शहर से UPSC CSE की तैयारी की।

Credit: canva

सभी बाधाओं को किया पार

IAS Vijay Wardhan Motivational Story, केवल यूपीएससी अटेम्ट की बात करें, तो विजय वर्धन ने 2014 से 2017 लगातार ट्राई किया लेकिन सफलता 2018 में मिली।

Credit: canva

कैसे पहुंचे लक्ष्य तक

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पास करने से लेकर साक्षात्कार तक के सफर में जो सबसे ज्यादा काम आया वो दृढ़ संकल्प था, जिसके रास्ते में कुछ भी नहीं आ सकता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: UP BEd के लिए जल्द करें अप्लाई, जानें कब होगी प्रवेश परीक्षा

ऐसी और स्टोरीज देखें