Oct 31, 2023

​UPTET और CTET में क्या होता है अंतर, जानें आपके लिए कौन सा एग्जाम बेहतर​

अंकिता पांडे

​​टीचर बनने का सपना​

​देश के लाखों युवा टीचर बनने का सपना देखते हैं और इसके लिए दिन रात मेहनत करते हैं।​

Credit: Canva

​​सीटीईटी और यूपीटीईटी​

​अगर आप भी सरकारी टीचर बनने का सपना रहे हैं तो यहां सीटीईटी और यूपीटीईटी एग्जाम के बीच अंतर जरूर समझ लें।​

Credit: Canva

​​ राज्य स्तरीय परीक्षा​

​यूपीटीईटी एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में एक बार किया जाता है। ​

Credit: Canva

​​राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा​

​वहीं, सीटीईटी एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में दो बार होता है।​

Credit: Canva

​​कौन कराता है परीक्षा​

​सीटीईटी परीक्षा का आयोजन सीबीएससी द्वारा किया जाता है। वहीं, यूपीटीईटी परीक्षा यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड कराता है।​

Credit: Canva

​​किन स्कूलों में होगी बहाली​

​CTET का आयोजन केंद्र सरकार के स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के लिए किया जाता है और UPTET का यूपी सरकार के स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के लिए होता है।​

Credit: Canva

​​ केवीएस में नौकरी का मौका​

​CTET सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय (NVS) स्कूलों में शिक्षकों की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।​

Credit: Canva

​​​ऐसे होता है पेपर​

​सीटीईटी और यूपीटीईटी के तहत दो पेपर होते हैं। पेपर 1 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 और पेपर 2 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए योग्य माने जाते हैं। ​

Credit: Canva

​​​लाइफटाइम वैलिडिटी​

​यूपीटीईटी और सीटीईटी परीक्षाओं के सर्टिफिकेट को पूरे लाइफटाइम के लिए मान्य कर दिया गया है। ​

Credit: Canva

​​बेस्ट ऑप्शन​

​आप इन दोनों परीक्षाओं के बारे में सभी जानकारियों और अंतरों को समझ कर अपने लिए बेस्ट ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।​

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Jio में नौकरी कैसे लगती है, जानें कितनी मिलती है फ्रेशर को सैलरी

ऐसी और स्टोरीज देखें