Jan 23, 2025

किस स्कूल में पढ़ी हैं ट्रंप की पोती, गोल्फ की चैंपियन

Ravi Mallick

​डोनाल्ड ट्रंप​

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के पद पर शपथ ग्रहण कर चुके हैं।

Credit: Instagram

UPSC टॉपर भाई बहन

​ट्रंप का परिवार​

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में उनका परिवार भी शामिल हुआ था।

Credit: Instagram

​ट्रंप की पोती​

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में उनकी पोती काई ट्रंप रही हैं।

Credit: Instagram

​दादा की तरह फेमस​

काई ट्रंप अपने दादा की तरह ही काफी मशहूर हैं। वो गोल्फ की मशहूर खिलाड़ी हैं।

Credit: Instagram

You may also like

खान सर या विकास दिव्यकीर्ति कौन है बेस्ट...
​आजाद हिंद फौज की स्थापना किसने की थी, ज...

​कौन हैं काई ट्रंप?​

काई ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और वैनेसा टंप की बेटी हैं।

Credit: Instagram

​किस स्कूल से पढ़ाई?​

काई ट्रंप मशहूर प्राइवेट स्कूल The Benjamin School से पढ़ाई कर चुकी हैं।

Credit: Instagram

​गोल्फ प्लेयर​

काई ट्रंप एक मशहूर गोल्फ प्लेयर हैं। वो गोल्फ में स्कूल को इंटरनेशनल लेवल पर प्रजेंट कर चुकी हैं।

Credit: Instagram

​University of Miami​

डोनाल्ड ट्रंप की बेटी काई ट्रंप ने यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी में एडमिशन लिया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खान सर या विकास दिव्यकीर्ति कौन है बेस्ट टीचर, अवध ओझा ने बताई हकीकत

ऐसी और स्टोरीज देखें