Vikas सर ने बताया मनोबल कम होने पर क्या करना चाहिए, नोट कर लें यह टिप्स

Neelaksh Singh

May 17, 2024

छात्र का जीवन

परीक्षा नहीं पास कर पाए तब भी टेंशन की लोग क्या कहेंगे, हम स्ट्रेटजी में क्या बदलाव करें कि अगली बार परीक्षा में पास हो जाएं।

Credit: instagram

बिना प्रेशर लिए कैसे बनें बोर्ड एग्जाम टॉपर

लक्ष्य न निर्धारित करने पर दिक्कत.

कुल मिलाकर सवाल जवाब के इस सिलसिले के बीच छात्र का दिमाग पिस कर रह जाता है। हां, कुछेक छात्र जिनका लक्ष्य पहले से क्लियर है उन्हें भटकने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Credit: instagram

मनोबल कम हो जाना

बहरहाल, यदि आप छात्र हैं तो जीवन में ऐसा समय ऐसा भी आता है जब मनोबल कम हो जाता है, या यूं कहें कि जिंदगी नीचे दिखाती है।

Credit: instagram

कई बार छात्र हो जाते हैं परेशान

कई छात्र इतना परेशान हो जाते हैं कि वे जिंदगी से जुड़े गलत कदम ले लेते हैं, जिसकी बाद उनका परिवार भी रोता रहता है।

Credit: instagram

विकास दिव्यकीर्ति सर के टिप्स

ऐसे में vikas divyakirti सर के यह टिप्स आपके जरूर काम आ सकती है।

Credit: instagram

जिंदगी नीचा दिखाए तो क्या करें

vikas divyakirti सर के अनुसार, ऐसी परिस्थिति में थोड़ा सा हौसला बनाकर रखिए, क्योंकि हम यह भूल जाते हैं बुरा समय कुछ ही दिन का होता है।

Credit: instagram

खबरा वक्त की अच्छाई

सर ने आगे बताया हर चीज निश्चित समय के लिए होती है। चाहे बहुत अच्छा समय चल रहा हो या बहुत खराब वक्त गुजर रहा हो।

Credit: instagram

कुछ भी नहीं होता हमेशा के लिए

हर परिस्थिति में इस बात को याद रखने की जरूरत है कि 'यह समय कुछ दिनों के लिए ही है'।

Credit: instagram

vikas divyakirti सर ने दिया अनमोल टिप्स

जिन लोगों के जीवन में अच्छा चल रहा है वे भी याद रखें, यह हमेशा के लिए नहीं है, इसलिए इसे आदत न बनाएं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारतीय सेना की सबसे खतरनाक रेजिमेंट, जिसके नाम से ही कांपते हैं दुश्मन​

ऐसी और स्टोरीज देखें