दिव्यकीर्ति सर ने बताया आज के समय में अच्छा Teacher कौन है

Neelaksh Singh

Oct 7, 2024

टीचर की परिभाषा

लेकिन टीचर की परिभाषा समय के साथ अपडेट होने की जरूरत है, डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने इसी विषय पर अपनी राय रखी है, जिसे छात्र, शिक्षक व माता पिता सभी को समझना चाहिए।

Credit: canva-and-tnn

IQ Level क्या है?

दिव्यकीर्ति सर ने कहा

दिव्यकीर्ति सर ने एक सभा में कहा कि कॉलेज लाइफ में बच्चों को जबरदस्ती पढ़ने या क्लास में रहने के लिए फोर्स नहीं कर सकते हैं।

Credit: canva-and-tnn

सिराजुद्दौला की हत्या

टीचर की चुनौती

40 या 50 मिनट की क्लास के दौरान सारे बच्चों को होल्ड करना चुनौतीपूर्ण हो चुका है, क्योंकि इधर टीचर कुछ पढ़ा रहे हैं, उधर आपने तुरंत गूगल कर लिया और कहा सर यहां तो कुछ और लिखा है।

Credit: canva-and-tnn

टीचिंग नहीं आसान

ऐसे में टीचिंग अब पहले जैसी आसान नहीं है, इस जमाने में युवा रील न पसंद आने पर दो सेकंड में दूसरी देखने लगते हैं, ऐसे में 40 या 50 मिनट तक टीचर को सुनना ये उनके लिए भी वाकई मुश्किल काम है।

Credit: canva-and-tnn

कहां कर रहे टीचर गलती

अगर आप फैक्ट या नॉलेज के दम पर बच्चों को पढ़ा रहे हैं, तो इससे काम नहीं बनेगा और एक समय पर बच्चे बोर होने लगेंगे।

Credit: canva-and-tnn

क्या है सॉल्यूशंस

टीचर को इंटरैक्टिव होने की जरूरत है, यानी बच्चों से बातचीत करते चलें, उन्हें ए​हसास दिलाएं कि आप उन्हें और वे आपको अच्छे से सुन समझ रहे हैं।

Credit: canva-and-tnn

वन वे नहीं चलेगा काम

अगर केवल टीचर बोलेगा तो ये 'वन वे' क्लास हो जाएगी, इससे काम नहीं चलेगा। इसलिए कम्युनिकेशन दोनों तर​फ से होना चाहिए।

Credit: canva-and-tnn

बच्चों को खुलकर बोलने दें

यदि बच्चें खुलकर बोलने का मौका नहीं पाएंगे तो कई सवाल हमेशा के लिए दबे रह जाएंगे। इसलिए उन्हें भी सवाल करने का अवसर दें, और आप उनका जवाब दें।

Credit: canva-and-tnn

सिखाने का सबसे अच्छा तरीका

दिव्यकीर्ति सर ने कहा सिखाने सबसे अच्छा तरीका है जो पढ़ाएं उससे ऐसे उदाहरण से पेश करें, जिससे छात्र खुद को रिलेट कर सकें।

Credit: canva-and-tnn

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: BA LLB और BBA LLB में क्या होता है अंतर, जानें क्या है बेस्ट ऑप्शन

ऐसी और स्टोरीज देखें