विकास दिव्यकीर्ति से लेकर खान सर तक, ये हैं न्यू इंडिया के 9 मॉडर्न टीचर्स

कुलदीप राघव

Sep 5, 2023

​विकास दिव्यकीर्ति

5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे मनाया जाता है। इस अवसर पर हम बात करेंगे न्यू इंडिया के 9 मॉडर्न टीचर्स की जिनका डंका यूट्यूब पर बजता है। विकास दिव्यकीर्ति का नाम ऐसे टीचर्स की लिस्ट में टॉप पर है।

Credit: Instagram

Teacher's Day Shayari

खान सर

विकास दिव्यकीर्ति के बाद पटना वाले खान सर का जलवा कम नहीं है। उनके यूट्यूब चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर पर लाखों छात्र जुड़े हैं।

Credit: Instagram

अवध ओझा सर

जाने माने मोटिवेशनल कोच, टीचर अवध ओझा को कौन नहीं जानता। वह IQRA आईएएस कोचिंग नाम से चैनल चलाते हैं।

Credit: Instagram

अलख पांडे

यूट्यूब की दुनिया में अलख पांडे भी जाना पहचाना नाम है। उनका यूट्यूब चैनल है फिजिक्स वाला।

Credit: Instagram

रमन सर

इंजीनियरिंग एकेडमी देहरादून के रमन सर काफी फेमस हैं।

Credit: Instagram

कासिफ सर

डियर सर यूट्यूब चैनल वाले मोहम्मद कासिफ सर के फॉलोअर्स भी लाखों में हैं।

Credit: Instagram

गगन प्रताप

गगन प्रताप गणित के टीचर हैं और गगन प्रताप मैथ्स नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं।

Credit: Instagram

अर्पित चौधरी

मशहूर शिक्षक अर्पित चौधरी भी यूट्यूब का जाना माना नाम हैं।

Credit: Instagram

विपिन सर

मैथ्स मस्ती वाले विपिन सर को कौन नहीं जानता।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​बिना घंटों पढ़े ऐसे बनें टॉपर, आसानी से मिलेगी सफलता​

ऐसी और स्टोरीज देखें