Sep 5, 2023
5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे मनाया जाता है। इस अवसर पर हम बात करेंगे न्यू इंडिया के 9 मॉडर्न टीचर्स की जिनका डंका यूट्यूब पर बजता है। विकास दिव्यकीर्ति का नाम ऐसे टीचर्स की लिस्ट में टॉप पर है।
Credit: Instagram
विकास दिव्यकीर्ति के बाद पटना वाले खान सर का जलवा कम नहीं है। उनके यूट्यूब चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर पर लाखों छात्र जुड़े हैं।
Credit: Instagram
जाने माने मोटिवेशनल कोच, टीचर अवध ओझा को कौन नहीं जानता। वह IQRA आईएएस कोचिंग नाम से चैनल चलाते हैं।
Credit: Instagram
यूट्यूब की दुनिया में अलख पांडे भी जाना पहचाना नाम है। उनका यूट्यूब चैनल है फिजिक्स वाला।
Credit: Instagram
इंजीनियरिंग एकेडमी देहरादून के रमन सर काफी फेमस हैं।
Credit: Instagram
डियर सर यूट्यूब चैनल वाले मोहम्मद कासिफ सर के फॉलोअर्स भी लाखों में हैं।
Credit: Instagram
गगन प्रताप गणित के टीचर हैं और गगन प्रताप मैथ्स नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं।
Credit: Instagram
मशहूर शिक्षक अर्पित चौधरी भी यूट्यूब का जाना माना नाम हैं।
Credit: Instagram
मैथ्स मस्ती वाले विपिन सर को कौन नहीं जानता।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स