चांद से नहीं दिखता Wall of China, चेक करें हैरतअंगेज फैक्ट

Neelaksh Singh

Jan 9, 2025

7 अजूबों में से एक

हां ये दुनिया के 7 अजूबों में से एक है, और इससे जुड़े फैक्ट आज आपको हैरान कर देंगे।

Credit: meta-ai-and-canva

सबसे लंबी दीवार

आपने कई बार सुना होगा कि Wall of China इतनी बड़ी है कि इसे चांद से भी देखा जा सकता है।

Credit: meta-ai-and-canva

चांद से नहीं दिखती चीन की दीवार

बता दें, ये झूठ है, चांद तो क्या Lower Earth Orbit से भी इसे नहीं देखा जा सकता है।

Credit: meta-ai-and-canva

चीन की दीवार से जुड़े फैक्ट

लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इसे Great Wall of China कहना गलत है।

Credit: meta-ai-and-canva

चीन की दीवार की लंबाई

आपको बता दें, ये वाकई भव्य है, इसकी कुल लंबाई 21196 किमी है।

Credit: meta-ai-and-canva

चीन की दीवार किसने बनवाई

गौरतलब है कि इतनी बड़ी दीवार को बनाने में सैकड़ों वर्ष लगे होंगे, चीन के राजा महाराजाओं ने अपने अपने समय पर इसे बनवाया, आगे बढ़ाया व मरम्मत कराया।

Credit: meta-ai-and-canva

चीन की दीवार कितनी पुरानी है

इस सवाल का सटीक जवाब नहीं है, लेकिन Great Wall of China लगभग 2500 साल या इससे भी ज्यादा पुरानी मानी जाती है।

Credit: meta-ai-and-canva

चीन की दीवार का मैटेरियल

क्या आप जानते हैं, पूरी दीवार को एक मैटेरियल से नहीं बनाया गया है, कहीं ईंट, खास मिट्टी, खास चावल, ग्रेनाइट, मार्बल तो कहीं लकड़ी का भी इस्तेमाल किया गया है।

Credit: meta-ai-and-canva

चीन की दीवार की शुरुआत और अंत

Great Wall of China चीन देश के Shanhaiguan से शुरू होती है और Jiayuguan (समुद्र में जाकर मिलती है) में समाप्त होती है।

Credit: meta-ai-and-canva

हम सभी ने बार बार पढ़ा है दुनिया की सबसे लंबी दीवार Wall of China को कहा जाता है।