Nov 18, 2024
लेकिन अप्रेल और जुलाई को जुड़वां महीना क्यों कहा जाता है, चलिए आज इसका कारण जानते हैं।
Credit: canva
अगर 10 अप्रेल को बुधवार है, तो 10 जुलाई को भी बुधवार होगा।
Credit: canva
यानी अप्रेल में जिस तारीख को जो दिन होगा, जुलाई में उसी तारीख को हर हाल में वही दिन होगा।
Credit: canva
इसी तरह अगर 6 जुलाई को मंगलवार होगा, तो 6 अप्रेल को भी मंगलवार पड़ा होगा।
Credit: canva
कई लोगों का सवाल था, कि जिस साल फरवरी 29 दिन का होता है, क्या उस साल भी ये दोनों जुड़वां महीने रहते हैं?
Credit: canva
बता दें, हां, साल चाहे जो भी हो, अप्रेल और जुलाई सगे जुड़वां भाई की तरह हैं, एक जैसे रहते हैं।
Credit: canva
अब यहां एक और सवाल बनता है कि अप्रेल तो 30 का महीना होता है और जुलाई 31 का, तो दोनों एक जैसे कैसे हुए?
Credit: canva
बता दें, 1 से 30 अप्रेल और 1 से 30 जुलाई तक सब कुछ एक जैसा रहता है, बस 31 जुलाई एक्स्ट्रा पड़ता है।
Credit: canva
अब आपको यकी न आए तो मोबाइल के कैलेंडर को खोलकर तारीख व दिन मिलाकर देख लीजिए।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स