लोको पायलट की ये चुनौतियां कोई नहीं बताता, जानें क्या है सच

Neelaksh Singh

Jan 12, 2025

रेलवे में सरकारी नौकरी

देश का ज्यादातर युवा भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश में रहता है।

Credit: Meta-AI-and-Canva

रेलवे में लोको पायलट

रेलवे में सरकारी नौकरी में सबसे ज्यादा डिमांडिंग नौकरी में से एक है लोको पायलट

Credit: Meta-AI-and-Canva

लोको पायलट की नौकरी

लेकिन क्या आप भारतीय रेलवे में लोको पायलट की नौकरी की चुनौतियों से परिचित हैं? अगर नहीं तो एक बार जरूर देखें।

Credit: Meta-AI-and-Canva

लोको पायलट की जॉब

दिसंबर 2024 में पटना में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के महाधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमें तीन हजार लोको पायलट शामिल हुए।

Credit: Meta-AI-and-Canva

लोको पायलट की चुनौती

उनमें से कई लोगों ने लोको पायलट की नौकरी की चुनौतियों के बारे में बात की, जो कि एक उम्मीदवार को भी पता होना चाहिए।

Credit: Meta-AI-and-Canva

Working Hour

एक लोको पायलट कभी Working Hour में बंधा नहीं र​हता, ट्रेन लेट होती है तो उसके Working Hour भी बढ़ जाते हैं। ऐसे में प्रॉपर आराम न मिलना कोई नई बात नहीं है।

Credit: Meta-AI-and-Canva

नेटवर्क न मिलता

एक लोको पायलट सैकड़ो या कभी भी हजारो किमी की दूरी तय करता है, ऐसे में वो कई बार ऐसे एरिया से गुजरते हैं जब न वो किसी को फोन कर सकते हैं न कोई उन्हें।

Credit: Meta-AI-and-Canva

सतर्कता

लोको पायलट की जॉब ऐसी होती है जब आपको हर एक सेकेंड चौकन्ना रहने की जरूरत होती है, ट्रेन ड्राइवर पर हजारों जानों की जिम्मेदारी होती है।

Credit: Meta-AI-and-Canva

मेडिकल इमर्जेंसी

एक लोको पायलट इतना दूर ड्यूटी करता है के उसके परिवार पर कोई इमर्जेंसी आ पड़े तो वो तत्काल रूप से नहीं पहुंच सकता।

Credit: Meta-AI-and-Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​देश के इस नामी स्कूल से पढ़ी हैं सारा तेंदुलकर, विदेश से ली है ये बड़ी डिग्री​

ऐसी और स्टोरीज देखें