Jan 12, 2025
देश का ज्यादातर युवा भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश में रहता है।
Credit: Meta-AI-and-Canva
रेलवे में सरकारी नौकरी में सबसे ज्यादा डिमांडिंग नौकरी में से एक है लोको पायलट
Credit: Meta-AI-and-Canva
लेकिन क्या आप भारतीय रेलवे में लोको पायलट की नौकरी की चुनौतियों से परिचित हैं? अगर नहीं तो एक बार जरूर देखें।
Credit: Meta-AI-and-Canva
दिसंबर 2024 में पटना में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के महाधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमें तीन हजार लोको पायलट शामिल हुए।
Credit: Meta-AI-and-Canva
उनमें से कई लोगों ने लोको पायलट की नौकरी की चुनौतियों के बारे में बात की, जो कि एक उम्मीदवार को भी पता होना चाहिए।
Credit: Meta-AI-and-Canva
एक लोको पायलट कभी Working Hour में बंधा नहीं रहता, ट्रेन लेट होती है तो उसके Working Hour भी बढ़ जाते हैं। ऐसे में प्रॉपर आराम न मिलना कोई नई बात नहीं है।
Credit: Meta-AI-and-Canva
एक लोको पायलट सैकड़ो या कभी भी हजारो किमी की दूरी तय करता है, ऐसे में वो कई बार ऐसे एरिया से गुजरते हैं जब न वो किसी को फोन कर सकते हैं न कोई उन्हें।
Credit: Meta-AI-and-Canva
लोको पायलट की जॉब ऐसी होती है जब आपको हर एक सेकेंड चौकन्ना रहने की जरूरत होती है, ट्रेन ड्राइवर पर हजारों जानों की जिम्मेदारी होती है।
Credit: Meta-AI-and-Canva
एक लोको पायलट इतना दूर ड्यूटी करता है के उसके परिवार पर कोई इमर्जेंसी आ पड़े तो वो तत्काल रूप से नहीं पहुंच सकता।
Credit: Meta-AI-and-Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स