Jan 30, 2024
IAS या IPS दोनों ऑल इंडिया सर्विसेज है, जिसका मतलब है कि सेलेक्शन केंद्र की तरफ से होगा।
Credit: twitter-Instagram
चयन होने के बाद सबसे पहले चुने गए उम्मीदवारों की ट्रेनिंग होगी, जो कि दो साल के लिए होती है।
Credit: twitter-Instagram
पहले आईपीएस की बात करते हैं, एक IPS के तौर पर सबसे बड़ा पद डीआईजी का होता है।
Credit: twitter-Instagram
साधारण भाषा में कहें तो डीआईजी पूरे राज्य की पुलिस का प्रधान होता है।
Credit: twitter-Instagram
डीआईजी लगातार होम सेक्रेटरी के साथ संपर्क में रहता है व उनके साथ काम करता है।
Credit: twitter-Instagram
डीआईजी के एक नीचे होता है डीजी, कम लोग ही जानते हैं कि डीआईजी व डीजी दोनों की रैंक एक ही होती है, चूंकि कोई एक प्रधान होगा या मुख्य होगा, उसे डीआईजी नाम से जानते हैं।
Credit: twitter-Instagram
अब आईएस में सबसे बड़ा पद समझते हैं। शुरू के कुछेक साल में छोटे जिले में बतौर कलेक्टर नौकरी मिल सकती है, जबकि कुछ साल बाद बड़े जिले में कलेक्टर का पदभार मिलता है।
Credit: twitter-Instagram
लेकिन एक आईएएस के तौर पर केंद्र में सबसे बड़ा पद होता है केबिनेट सेक्रेटरी का जबकि राज्य में सबसे बड़ा पद होता है चीफ सेक्रेटरी का।
Credit: twitter-Instagram
चीफ सेक्रेटरी का काम होता है सीएम को लगातार प्रशासनिक सलाह देना जबकि एक केबिनेट सेक्रेटरी लगातार पीएम को प्रशासनिक सलाह देता है।
Credit: twitter-Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स