Jan 14, 2025
भारत अपनी संस्कृति और परंपराओं के अलावा अपनी धरोहरों के लिए भी जाना जाता है।
Credit: Canva
राजस्थान देश का ऐसा ही एक राज्य है, जो अपनी रंग-बिरंगी संस्कृति और खूबसूरती के लिए जाना जाता है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित हवा महल को प्रमुख आकर्षणों में से एक माना जाता है।
इस पांच मंजिला इमारत में असंख्य खिड़कियां और झरोखे बने हुए हैं, जिसकी वजह से महल के अंदर हमेशा हवा चलती रहती है।
अपनी इसी खायितस की वजह से इसे हवा महल नाम दिया गया है लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि हवा महल की इस दीवार के पीछे क्या है?
हवा महल का निर्माण 1799 में जयपुर के कछवाहा शासक महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने रॉयल सिटी पैलेस के विस्तार के रूप में बनाया था।
दरअसल, उस समय औरतें पर्दे में रहती थीं और राजपूत शाही महिलाओं को अजनबियों द्वारा नहीं देखे जाने का प्रचलन था।
ऐसे में हवा महल को इस तरह डिजाइन किया गया कि खिड़कियों के अंदर से बाहर का नजारा देख सके लेकिन बाहर से अंदर कुछ न दिखे।
बता दें कि हवा महल को कृष्ण के मुकुट के आकार में बनाया गया है। इसके अंदर पांच मंजिल है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स