Nov 29, 2024

नर्सरी और प्ले स्कूल में क्या होता है अंतर

Aditya Singh

खेलकूद और मनोरंजन

बता दें नर्सरी अधिक औपचारिक होता है। जबकि प्लेस्कूल का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्कूल आने की आदत डालना, बैठना उठना सिखाना और खेलकूद व मनोरंजन होता है।

Credit: Istock

औपचारिक शिक्षा का अनुभव

कहा जाता है कि नर्सरी औपचारिक शिक्षा का पहला अनुभव होता है। वहीं प्ले स्कूल में माहौल पूरी तरह से बच्चों के मनोरंजन और खेलकूद वाला होता है।

Credit: Istock

नर्सरी से क्या पढ़ाया जाता है

नर्सरी से बच्चों को मैथ्स की टेबल, हिंदी वर्णामाला, इंग्लिश अल्फाबेट आदि चीजें सिखाई जाती हैं। प्ले स्कूल में बच्चों को पेंटिंग, पेंसिल पकड़ना सिखाया जाता है।

Credit: Istock

घुलने मिलने की आदत

नर्सरी के बच्चे स्कूल के बाकी बच्चों के साथ लंच टाइम, रूटीन, प्लेटाइम, असेंबली स्कूल प्ले आदि चीजों में शामिल होते हैं। इससे वह उन्हें बड़े बच्चों के साथ घुलने मिलने में मदद मिलती है।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: एयरपोर्ट स्टाफ का बॉस कौन होता है, जानें कितनी होती है सैलरी