Oct 17, 2024

IIM लखनऊ या नालंदा यूनिवर्सिटी, जानें कहां है MBA की सबसे कम फीस

Ravi Mallick

MBA कोर्स

एमबीए करके मैनेजमेंट और बिजनेस में करियर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले बेस्ट कॉलेज के बारे में जान लें।

Credit: Istock/Instagram

बेस्ट कॉलेज जानने के लिए प्लेसमेंट रिकॉर्ड और कोर्स के लिए फीस की डिटेल्स को जरूर ध्यान में रखें।

Credit: Istock/Instagram

गुजरात का बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज

IIM Lucknow vs Nalanda University

आइए जानते हैं देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज IIM लखनऊ और सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी नालंदा में से MBA की फीस कहां कम है।

Credit: Istock/Instagram

IIM Lucknow

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ में एमबीए कोर्स PGP के नाम से चलता है।

Credit: Istock/Instagram

IIM में फीस

आईआईएम लखनऊ में PGP यानी MBA की फीस पहले साल 10,95,000 रुपये है। वहीं, दूसरे साल 9,80,000 रुपये देने होंगे।

Credit: Istock/Instagram

तीन टर्म में फीस

IIM लखनऊ में MBA में फीस हर साल टीन टर्म में जमा कर सकते हैं। इसमें एडमिशन फीस एक बार देना होता है।

Credit: Istock/Instagram

नालंदा यूनिवर्सिटी

नालंदा यूनिवर्सिटी में MBA कोर्स 2 साल की अवधि के साथ चलाए जा रहे हैं, जिन्हें 4 सेमेस्टर में बांटा गया है।

Credit: Istock/Instagram

नालंदा में MBA की फीस

नालंदा यूनिवर्सिटी में एमबीए की कुल फीस पहले साल 1,17,000 और दूसरे साल 1,05,000 रुपये है। ऐसे में कुल 2,22,000 में MBA कर सकते हैं।

Credit: Istock/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितने पढ़े लिखे हैं नायब सिंह सैनी, दूसरी बार बने हरियाणा के CM

ऐसी और स्टोरीज देखें