Jul 21, 2023
आज सभी के हाथ में मोबाइल है, बड़े ही नहीं बच्चों के पास भी उनके अपने मोबाइल हैं, लेकिन शायद ही कोई मोबाइल का हिंदी नाम जानता होगा।
Credit: canva
मोबाइल का उपयोग आज जरूरत से ज्यादा मजबूरी हो गई है, क्योंकि इसके बिना कई जरूरी काम नहीं हो पाते हैं।
मोबाइल से मीटिंग, आनलाइन क्लासेज, ईमेल, चैट करना, वीडिया फोटो लेना व इन्हें स्टोर करना आदि काम किए जाते हैं।
यही नहीं मोबाइल एक टॉर्च के रूप में, घड़ी के रूप में, कैलंडर के रूप में, आडियो रिकॉर्डर के रूप में व रिमांडर के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।
मोबाइल उन सबसे बड़े गैजेट में से एक है, जिसका उपयोग सबसे ज्यादा मात्रा में किया जाता है, चलिए अब मोबाइल का हिंदी नाम जानते हैं।
मोबाइल का हिंदी नाम अच्छे अच्छे नहीं जानते हैं, यहां तक की IAS-IPS भी शायद ही जानते होंगे, बहरहाल अब आप लोगों से सवाल पूछ पाएंगे।
अगर आप मोबाइल फोन का हिंदी नाम जानते हैं तो यहां क्रॉस चेक करें और अगर नहीं तो आंसर चेक करें।
मोबाइल को हिंदी में 'सचल दूरभाष यंत्र' कहा जाता है।
Mobile का पूरा नाम Modified Operation Byte Integration Limited Energy है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स