May 1, 2024
क्यों होती है नीट यूजी परीक्षा, क्या है करियर स्कोप? कौन दे सकता है यह परीक्षा
Neelaksh Singh
Credit: canva
केवीएस में RTE के तहत कितनी सीटों पर मिलता है एडमिशन
NEET UG Exam भारत में होने वाली सबसे कठिन मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में से एक है।
Credit: canva
NEET UG Exam को भले नीट बोल दिया जाता है, लेकिन इसका वास्तविक नाम NEET यानी एनईईटी है।
Credit: canva
NEET UG Exam पास करने वाले छात्रों को स्नातक (MBBS/ BDS Etc) में एडमिशन का मौका मिलता है।
Credit: canva
NEET UG Exam का आयोजन एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाता है।
Credit: canva
NEET UG Exam के लिए neet.ntaonline.in पर आवेदन करना होता है।
Credit: canva
इस साल NEET UG Exam में लगभग 25 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है।
Credit: canva
NEET UG Exam के लिए इस साल सबसे ज्यादा फॉर्म महाराष्ट्र से भरे गए हैं।
Credit: canva
12वीं में मुख्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान की पढ़ाई।
Credit: canva
वर्तमान में 12वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र भी आवेदन करने के पात्र होते हैं।
Credit: canva
NEET UG Exam सबसे अच्छा करियर विकल्प एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम हैं।
Credit: canva
उम्मीदवार AIIMS, JIPMER, PGIMER आदि चिकित्सा संस्थानों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: 5 लीटर और 3 लीटर के डिब्बे से 1 लीटर पानी कैसे नापेंगे
ऐसी और स्टोरीज देखें