​Notification की हिंदी क्या है? सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए है चैलेंज​

नीलाक्ष सिंह

Oct 12, 2023

​Notification का अर्थ​

जब भी किसी परीक्षा के लिए आधिकारिक साइट पर पीडीएफ रूप में जानकारी आती है, तो उसे हम नोटिफिकेशन भी कह सकते हैं।

Credit: canva

​Notification का मतलब​

अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो अक्सर बोल चाल में नोटिफिकेशन शब्द सुना होगा। किसी दोस्त ने कहा होगा उस परीक्षा का नोटिफिकेशन आ गया है।

Credit: canva

​Notification का हिंदी नाम​

Notification यानी एक तरह से सार्वजनिक घोषणा या सार्वजनिक बयान होता है, जो किसी ऐसी चीज के बारे में जानकारी देता है जो घटित हुई है या घटित होने वाली है।

Credit: canva

​Notification का उदाहरण​

उदाहरण के तौर पर ऐसे टर्म आपने सुने होंगे — एसबीआई पीओ का नोटिफिकेशन, सीटेट नोटिफिकेशन, यूपीटेट नोटिफिकेशन, यूपीएससी, एसएससी नोटिफिकेशन आदि

Credit: canva

​Notification का वास्वतिक अर्थ​

लेकिन क्या आप Notification की वास्वतिक हिंदी जानते हैं? नोटिफिकेशन का मतलब लोगों को Notify करना होता है। Notify यानी कि सूचित करना या जानकारी देना होता है।

Credit: canva

​Notification का मतलब क्या है?​

इस तरह से नोटिफिकेशन का अर्थ है किसी निश्चित जानकारी को सार्वजनिक करना यानी आम लोगों तक पहुंचाना। लेकिन नोटिफिकेशन की हिंदी क्या है?

Credit: canva

​Notification की हिंदी​

Notification को हिंदी में अधिसूचना नाम से जाना जाता है।

Credit: canva

​अधिसूचना का अर्थ​

अधिसूचना का अर्थ है - विशेष सूचना। अब यह सरकारी नियम भी हो सकता है, चेतावनी, आदेश, नियुक्ति की जानकारी, अवकाश संबंधित घोषणा इत्यादि।

Credit: canva

​सबके मोबाइल पर आता है Notification​

कंप्यूटर पर या मोबाइल पर भी Notification आता है, खासकर सोशल मीडिया से आने वाले मैसेज को भी Notification ही कहते हैं, क्योंकि यहां भी हम विशेष सूचना पा रहे होते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Sakshi से लेकर Anushka तक, जानें कितनी पढ़ी-लिखी है क्रिकेटर्स की बीवियां

ऐसी और स्टोरीज देखें