क्या होता है AQI और PM का फुलफॉर्म, टॉपर भी नहीं बता पाए
Aditya Singh
दिल्ली में प्रदूषण
देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली की रात जमकर आतिशबाजी हुई है। जिससे जहरीली धुएं की चादर ने दिल्ली को एक बार फिर अपने आगोश में ले लिया है।
Credit: Istock
हवा की गुणवत्ता खराब
यहां एक्यूआई लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है और हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है।
Credit: Istock
क्या होता है AQI और PM का फुलफॉर्म
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि AQI और PM का फुलफॉर्म क्या होता है।
Credit: Istock
आप भी नहीं जानते
अगर आप भी नहीं जानते हैं कि एक्यूआई और पीएम का फुलफॉर्म क्या होता है तो यहां जान लीजिए।
Credit: Istock
ये है पूरा नाम
बता दें AQI का फुलफॉर्म वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी Air Quality Index होता है। जबकि PM का फुलफॉर्म Particulate Matter होता है।
Credit: Istock
कैसे मापा जाता है हवा की गुणवत्ता
दुनियाभर में हवा की गुणवत्ता को एयर क्वालिटी इंडेक्स के जरिए मापा जाता है।
Credit: Istock
इसने किया लॉन्च
यहां एक्यूआई को मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट, फॉरेस्ट और क्लाइमेट चेंज ने लॉन्च किया था।
Credit: Istock
6 कैटेगिरी में विभाजित
यहां एक्यूआई के स्तर और रीडिंग को 6 कैटेगिरी में बांटा गया है। जिसमें 0-50 एक्यूआई का मतलब होता है अच्छी वायु गुणवत्ता। 51-100 के बीच एक्यूआई का मतलब संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम होता है।
Credit: Istock
इस स्थिति में स्थिति खतरनाक
वहीं 201 से 300 का मतलब हवा का स्तर खराब होता है। जबकि 301 से 400 को बेहद खराब व 401 से 500 को गंभीर श्रेणी की लिस्ट में रखा जाता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: समुद्र में किसी देश की सीमा कैसे तय की जाती है?